टीका लगने के बाद मामूली रूप से तबीयत बिगड़ना सामान्य
-इलाज के बाद तीन स्टॉफ नर्स को अस्पताल से किया डिस्चार्ज
उज्जैन। Sun-17 jan 2021
कोरोना वैक्सीनेशन में शनिवार को प्रथम चरण में टीका लगवाने वाली चार नर्सों की मामूली रूप से तबीयत बिगड़ गई थी। चारों दस्त, घबराहट के साथ ही चक्कर आने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से इलाज के बाद तीन को छुट्टी दे दी गई। डॉक्टर के अनुसार घबराने की जरूरत नहीं है। टीका लगने पर आमतौर पर हल्का बुखार और घबराहट होना सामान्य है।
शनिवार सुबह उज्जैन जिले में पांच स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई थी। जिला अस्पताल के बीएससी नर्सिंग कॉलेज में भी स्टॉफ नर्स चेतना, रानी, सुमन और महिमा ने टीका लगवाया था। टीका लगने के बाद चारों को नियमानुसार 30 मिनट के आॅब्जर्वेशन पीरियड में भी रखा गया था। इस दौरान चारों में किसी भी प्रकार के रिएक्शन सामने नहीं आए थे। लेकिन चरक हॉस्पिटल में ड्यूटी के दौरान रात में नर्स रानी व महिमा और जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रही चेतना और सुमन की मामूली रूप से तबियत खराब होने लगी। जिसके बाद चारों को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्टॉफ नर्स ने डॉक्टर को बताया कि वैक्सिन लगने के बाद तेज फीवर आया और उसके बाद चक्कर भी आने लगे। साथ ही पेट में दर्द होने भी शुरू हो गया। वहीं दूसरी नर्स ने बताया कि टीका लगने के बाद रात में ड्यूटी के दौरान पहले तो सिर में भारीपन और उसके बाद बुखार आ गया। इसके बाद आंखों में जलन होने लगी।
अस्पताल से किया डिस्चार्ज
सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल ने बताया कि टीका लगने के बाद जिन स्टॉफ नर्सों की तबीयत बिगड़ी थी उसकी वजह वैक्सीन नहीं है। टीका लगाने के बाद आराम करना चाहिए था। सभी की जांच की गई तो रिपोर्ट नॉर्मल आई है। घबराने की जरूरत नहीं है। वैक्सिन के कारण नर्स की तबीयत नहीं बिगड़ी है। एक नर्स को छोड़कर अन्य तीनों को अस्पताल से छ्ुट्टी दे दी गई है।
सामान्य रूप से दिखाई देते है लक्षण
वहीं दूसरी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार का कहना है कि टीके लगाने के बाद आमतौर पर हल्का बुखार, जहां टीका लगा है, उस स्थान पर दर्द व सूजन और अस्वस्थता महसूस होता है। यही सब वैक्सीनेशन के बाद भी हो सकता है। सामान्य तौर पर टीके लगने के 2-3 दिनों के अंदर यह लक्षण ठीक हो जाते हैं। बुखार आने पर लक्षण दिखाई देने वाले को पैरासिटामॉल की गोली 4 घंटे के अंतराल से दे सकते हैं।
यह भी पढे…
शराब तस्कर का मकान ध्वस्त, पंवासा पुलिस ने की कार्रवाई
बयानों में उलाझा रही पीडित महिला, पुलिस ने कॉलोनाइजर को दी क्लीन चिट
भूमाफियाओं पर कड़ा प्रहार, 400 करोड की जमीन पर प्रशासन का कब्जा
सीने में दर्द हुआ और आरक्षक ने तोड़ दिया दम
VIRAL VIDEO चलती ट्रेन से गिरी महिला, रेलवे कर्मचारी ने बचाया
उज्जैन ब्रेकिंग न्यूज़-HDFC बैंक के बाथरूम में झांक रहा था चपरासी, पकड़ाया तो लोगों ने निकाला जुलूस
मां-बेटा बेचने निकले 75 लाख का नकली सोना, पुलिस ने दोनों को पकड़ा
30 लाख से अधिक का पाम आईल जब्त, नागझिरी स्थित गोदाम में छापा
उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई-5 लाख से अधिक कि चाइना डोर जप्त
जानिए आखरी उज्जैन के अधिकारियों से क्यों खुश हुए मुख्यमंत्री
मुझे पैसे से लूटती गई – जहर खाने से पहले प्रॉपर्टी बोकर ने दोस्तों को भेजा था मैसेज
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…