तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव
कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची थी टीम, हमले में 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम और तहसीलदार पर गांव वालों ने हमला कर दिया। इस हमले में गांव की सहायक सचिव के पति के सिर में गंभीर चोट आई है।
उज्जैन। Mon-24 May 2021
खाचरोद जनपद के ग्राम माली खेड़ी में सोमवार को ग्रामीणों के लिए कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ही तहसीलदार और सचिव आदि शामिल थे। टीम जब गांव में पहुंची तो पारदी समाज के लोगों ने टीम पर पथराव करते हुए लट्ठ से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से अधिकारियों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। उक्त घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली अफवाह के कारण ग्रामीण वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। वैक्सीन लगाने के लिए जाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों से भी अभद्रता की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सोमवार सुबह उन्हेल से 14 किलोमीटर दूर ग्राम माली खेड़ी में हुआ। सुबह तहसीलदार अनु जैन स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत सचिव सहायक सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्ता सहित तकरीबन 20 25 लोग गांव वैक्सीन लगाने के लिए गांव में पहुंचे तो तकरीबन 100 लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में सहायक सचिव रेशमा कुरेशी के पति शकील मोहम्मद के सिर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा एक अन्य भी घायल बताया जा रहा है।
जान बचाकर भागे अधिकारी
ग्राम पंचायत माली खेड़ी के सचिव विक्रम सिंह पवार ने बताया कि गांव में पारदी समाज के बहुत सारे घर हैं। टीम जब यहां पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंची तो लोगों ने विरोध करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां जमा हुई भीड़ ने पथराव करते हुए लकड़ी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां पहुंचे अधिकारी और कर्मचारियों को जान बचाकर भागना पड़ा। घटना के बाद डायल हंड्रेड और उन्हेल थाना पुलिस को शिकायत की गई थी।
ग्रामीणों को भड़काया
सोमवार को वैक्सीनेशन के लिए पंचायत भवन में कैंप लगा था। जिसकी तैयारी रविवार से ही कर ली गई थी। गांव में पारदी समाज के लोगों की बहुलता है। यहां पर ग्राम पासलोद निवासी अंजनी पिता भारत सिंह अपने ससुराल आया था। उसके साथ मेहरबान और भगत राम ने ग्रामीणों को भड़काते हुए टीम पर हमला करने के लिए उकसाया था। जिसके बाद अन्य लोग आक्रोशित हो गए और टीम पर हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
होगी कड़ी कार्रवाई
कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची टीम और तहसीलदार पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने दिए हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारी पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर भी प्रकरण दर्ज होगा।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…