थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित एसबीआई बैंक के ताले टूटे
-कोरोना कर्फ्यू में पुलिस को चुनौती, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बदमाश
उज्जैन। Tue-04 May 2021
देवासगेट थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के ताले अज्ञात बदमाश ने सोमवार-मंगलवार तोड़ दिए। हालांकि बदमाश अपने मंसुबे में कामियाब नहीं हो सका। बदमाश ने तिजोरी और केश काउंटर तोड़ने की कोशिश भी की। उसकी हरकते बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
कोरोना कर्फ्यू में जहां पुलिस सड़कों पर तैनात है वहीं दूसरी और चोरी की वारदातें अचानक बढ़ गई है। मकान, दुकान के बाद अब बदमाश ने बैंक को अपना निशाना बनाया है। सोमवार-मंगलवार रात में देवास गेट थाने के समीप माधव कॉलेज की दीवासर से गली हुई स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की ब्रांच में अज्ञात बदमाश घुस गया। बदमाश ने बैंक का ताला तोड़ा और अंदर घुस गया। इसके बाद बदमाश ने केश काउंटर और एक तिजोरी को तोड़ने का प्रयाास किया। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया। काफी देर परेशान होेन के बाद बदमाश मौके से भाग निकला।
कर्मचारियों ने देखा टूटा ताला
मंगलवार सुबह अधिकारी और कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्हे टूटा हुआ ताला मिला। उन्होने तत्काल इसकी सूचना बैंक मैनेजर मधु स्मिता भार्गव और देवासगेट पुलिस को दी। जांच के लिए मौके पर सीएसपी हेमलता अग्रवाल और देवासगेट पुलिस पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें एक बदमाश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। बदमाश ने बैंक में लगी तिजोरी और केश काउंटर को तोड़ने का प्रयास किया। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी को तलाश रही है।
गश्त पर प्रश्नचिन्ह
गौतलब है कि कोरोना कर्फ्यू होने के कारण शहर में सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा है। उसके बाद भी देवासगेट से मालीपुरा की ओर जाने वाले मार्ग जैसे व्यस्ततम क्षेत्र में चोरी हो जाना आश्चर्यजनक है। गणेश मंदिर के समीप बैंक का मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चैनल का ताला तोड़ और उसके बाद बदमाश अंदर घुसा। बैंक में हुई चोरी के प्रयास की घटना से पुलिस की गश्त पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है।
इनका कहना है
बैंक मैनेजर मधु स्मिता भार्गव ने बताया कि बैंक में चोरी की घटना की जानकरी लगते ही पुलिस को अवगत करा दिया था। चोर ने सिर्फ फाइलें इधर उधर कर दी है लेकिन रुपए ले जाने में कामयाब नहीं हो सका है। घटना रात 2 बजे से करीब 3 बजे के बीच की है। वहीं थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे मेें एक युवक दिखाई पड़ रहा है। अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…