होटल संचालक की मनमानी से नहीं हो सका अॅवार्ड कार्यक्रम
होटल श्रीगंगा में आयोजित होना था इंडियन हेयर एण्ड ब्यूटी अॅवार्ड
उज्जैन। होटल श्रीगंगा में रविवार को आयोजित होने वाला इंडियन हेयर एण्ड ब्यूटी अॅवार्ड कार्यक्रम होटल संचालक की मनमानी के कारण नहीं हो सका। आयोजकों का आरोप है कि एन वक्त पर होटल संचालक ने परमिशन का बहाना बनाकर कार्यक्रम नहीं होने दिया। जबकि बुकिंग के समय होटल संचालक ने आश्वासन दिया था कि 70 से 100 लोगों के कार्यक्रम के लिए परमिशन की आवश्यकता नहीं होती है।
इंडियन हेयर एण्ड ब्यूटी अॅवार्ड सैलून एसोसिएशन द्वारा रविवार को एक अॅवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके लिए एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष सीमा हुसैन ने श्रीगंगा होटल की बुकिंग की थी। जहां पर कार्यक्रम आयोजित होना था। लेकिन शनिवार शाम को अचानक होटल संचालक ने आयोजकों को जानकारी दी की कार्यक्रम के लिए उन्हे एडीएम कार्यालय से परमिशन लाना होगी।
परमिशन नहीं होने पर कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा। एन वक्त पर होटल संचालक बाते सुनकर आयोजक घबरा गए। रविवार को जब आयोजक मौके पर पहुंचे तो होटल संचालक ने उन्हे अंदर नहीं घुसने दिया और कार्यक्रम का सामान बाहर कर दिया। सूचना मिलते ही माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।
बजरंगदल कार्यकर्ता पहुंचे
गौरतलब है कि इंडियन हेयर एण्ड ब्यूटी अॅवार्ड कार्यक्रम की जानकारी लगते ही बजरंगदल के कुछ नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे। उनका आरोप था कि कार्यक्रम में रेम्प वॉक कर अश्लीलता होने की आशंका है। जबकि आयोजकों का कहना था कि वह गरीब और मध्यमवर्गी महिलाओं को ब्यूटी इंडस्ट्रीज की लेटेस्ट मेकअप और हेयर स्टाईल की जानकारी देने के लिए अॅवार्ड कार्यक्रम और सेमिनार आयोजित करने वाले थे। ब्यूटी इंडस्ट्रीज में महिलाओं को रोजगार मिल सके।
धमकी के बाद किया इंकार
आयोजकों का आरोप है कि बुकिंग के समय होटल संचालक ने दावा किया था कि वह लोग 70 से 100 लोगों का कार्यक्रम बिना किसी परमिशन के होटल में आयोजित करवा सकते है। लेकिन एन वक्त पर इंकार कर दिया और परमिशन मांगी। वहीं यह बात भी सामने आई है कि अफवाह के चलते बजरंगदल ने होटल संचालक को धमकाया था कि अगर होटल में कार्यक्रम आयोजित होता है तो इसका विरोध किया जाएगा। जिसके बाद होटल संचालक ने कार्यक्रम नहीं होने दिया।
इनका कहना है…
हमारे द्वारा महिलाओं को बेहतर ब्यूटी टिप्स दिए जाते है, अॅवार्ड कार्यक्रम के साथ ही सेमिनार आयोजित कर मेकअप और हेयर स्टाईल के संबंध में जानकारियां दी जाती है, ताकि ब्यूटी पार्लर का संचालन करते समय महिलाओं को इसके विषय में अधिक जानकारी रहे। होटल संचालक की मनमानी के कारण अॅवार्ड कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। जिसमें देश के कई शहरों से महिलाएं आने वाली थी।
सीमा हुसैन, जिला अध्यक्ष आईएचबीए
आयोजक ने की थी शिकायत
होटल संचालक द्वारा बुकिंग के बाद कार्यक्रम के लिए आयोजक से अनुमति मांगी गई थी। जबकि आयोजक का कहना था कि बुकिंग के समय होटल संचालक ने अनुमति की आवश्यकता नहीं बताई थी। उक्त मामले की आयोजकों ने शिकायत की थी।
मनीष लोधा, माधवनगर थाना प्रभारी
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
उज्जैन में लगी भीषण आग, ऑटो पार्ट्स शोरूम जलकर खाक
Fssal Certificate महाकाल का प्रसाद और अन्नक्षेत्र को मिला शुद्धता का प्रमाण
उज्जैन में बॉयोडीजल पंप के नाम पर चल रहा फर्जीवाडा । Illegal biodiesel pump
भले ही जेल में डाल दो-मकान तो नहीं टूटने देंगे
उज्जैन में छत पर बना रहा था नकली हींग लाखों का माल जप्त
उज्जैन में बाफना नमकीन पर जीएसटी की रेड । GST raid on Bafna Namkeen in Ujjain
महाकाल मंदिर के पीछे गिरी बिजली, पेड के हो गए दो हिस्से
अवैध कॉलोनी काटने वालों के तोड़े जाऐंगे मकान
महाकाल मंदिर के पीछे गिरी बिजली, पेड के हो गए दो हिस्से
‘दबंग फेम बॉलीवुड राइटर डायरेक्टर दिलीप शुक्ला नई शार्ट फिल्म होगी महाकाल डायरी
उज्जैन के लिए खुश खबरी-गंभीर डेम का बढ़ रहा जल स्तर
श्राद्ध पक्ष-पितृ मोक्ष के लिए किया जाता है तर्पण और पिण्डदान
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…