नशीली दवा खिलाकर लाखों के जेवर ले भागी नौकरानी
तरस खाकर नौकरानी को रखा था नौकरी पर, गायब हुई तो लगी जानकारी
एक शातिर नौकरानी परिवार के लोगों को नशीली दवा खिलाकर लाखों रुपए समेट कर पति और बच्चे के साथ भाग निकली। मामला इंदौर के लसुडिया थाना क्षेत्र का है। नौकरानी ने अपने बेबसी बताकर घर में काम मांगा था। उसके बाद पूरे घर को चूना लगाकर भाग निकली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लसुडिया थाना पुलिस ने बताया कि किराना व्यवसाई नजहर नवाब कुरैशी निवासी गुलाब बाग कॉलोनी ने 6 माह पहले आस्मा नामक महिला नौकरी की तलाश में उनसे मिली थी। उसके साथ 10 साल की एक बच्ची और पति भी था। उसने खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया था। वह नौकरी की तलाश में इंदौर आए थे। पुलिस के अनुसार फरियादी ने आस्मा को नौकरानी के रूप में अपने घर में रख लिया। उसने नौकरानी और उसके परिवार को मकान के नजदीक सर्वेंट क्वार्टर रहने को दे दिया। नौकरानी पति और उसकी 10 साल की बच्ची वहां रहती थी।
चक्कर और उल्टियां आई
पुलिस ने बताया कि नजहर के घर में नौकरानी आस्मा काम पर नहीं आई तो वह उसे कमरे में देखने गई। नौकरानी आशमा अपने पति चीकू और बच्ची रोशनी के साथ कमरे में नहीं थी। शंका होने पर उन्होंने घर में रखा सामान देखा तो सब व्यवस्थित जमा था, परंतु आलमारी के लॉकर में रखी नकदी और ज्वेलरी गायब थी। परिवार की हुसैना बी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात को जब वह नाती मुस्कान के साथ घर में अकेली थीं तो मुस्कान को एकाएक उल्टियां होने लगीं और उनका सिर भी चकराने लगा। इस पर दोनों आराम करने लग गई।
पुलिस को शंका है कि नौकरानी ने उन्हें नशीला पदार्थ दिया गया होगा। जब तक दोनों आराम कर रही थीं, तब तक नौकरानी ने पति के साथ मिलकर अलमारी में से नगदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। दोबारा लॉकर वैसे के वैसे ही लगा दिए। परिजनों का कहना है कि 15 से 20 लाख की ज्वेलरी और 50 हजार नकदी गायब है ।
बेहोश होन पर ले गई माल
नजहर ने पुलिस को बताया कि घर में उनकी बुजुर्ग मां और बच्चे थे तभी नौकरानी आसमां ने खाने में नशा मिलाकर परिवार वालों को खिलाया होगा। परिवार के लोग जब बेहोश हो गए तो घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए नकदी चुराकर ले गई। चोरी गए माल की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार ने लापरवाही पूर्वक नौकरानी को काम पर रखने से पहले कोई दस्तावेज व किसी प्रकार का कोई फोटो नहीं लिया। वही घर में कुछ घटनाओं के बाद भी पीड़ित परिवार उन्हें नौकरी पर रखे हुए था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
नमक में गाड़ दिये बच्चों के शव, पुलिस ने निकलवाया
शराब के नशे में उलझे आरक्षक, एसपी ने किया लाइन अटैच
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
राज्य सायबर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पकड़ा ऑनलाइन ठग । Online Fraud
उज्जैन में हनीट्रेप-वीडियो बनाकर युवती कर रही ब्लेक मेल ।
लाखों की चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सारा माल बरामद
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
बॉयफ्रेंड ने चांटा मारा तो चौथी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
हीरा मिल की चाल में युवक की हत्या
जियो मार्ट का सुपरवाइजर निकला लाखों की चोरी का मास्टर माइंड
जिओ मार्ट में लाखों की सनसनीखेज चोरी
12 घंटे में दो युवकों ने लगाई फांसी
भेरूगढ़ जेल में विवाद, एक कैदी गंभीर घायल
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…