सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए ट्राला चोरों को पुलिस ने दबोचा
-12 घंटे के भीतर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जप्त किया ट्राला
उज्जैन। आगर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने से चोरी हुए ट्राले के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो आरोपियों को दबोच लिया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्राला जप्त कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान हुई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपियों को पकड़ा।
नागझिरी स्थित आदर्श नगर निवासी शाकिर पिता अहमद शेख 51 साल में चिमनगंज थाने में शनिवार को अपना ट्राला क्रमांक एमपी 09 एच एच 3886 चोरी होने का प्रकरण दर्ज करवाया था। पुलिस के अनुसार ट्राले की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ट्राला शुक्रवार रात को आगर रोड स्थित आकाश पेट्रोल पंप के सामने गैरेज के समीप खड़ा किया था। जिसे अज्ञात बदमाश शुक्रवार शनिवार रात को चुरा कर ले गए। सुबह जब शाकिर ट्राला लेने पहुंचा तो उसे वह नहीं मिला। प्रकरण दर्ज कर चिमनगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत जांच में जुट गई। पुलिस ने इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जिसमें पुलिस को तीन आरोपी दिखाई दिए। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने ही लॉक तोड़कर ट्राला शुरू किया और अपने साथ ले गए थे। तीनों बदमाश समीप क्षेत्र के ही रहने वाले थे। पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्राला बरामद कर लिया है।
तीनों आरोपी आगर रोड निवासी
फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों बदमाशों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वारदात में फिरोज पिता हमीद खान 24 साल निवासी विराटनगर, समीर पिता अकबर पटेल 22 साल निवासी दुर्गा नगर और उनके साथी शाहिद पिता अय्यूब उर्फ कय्युम खान निवासी यादव नगर आगर रोड शामिल थे। पुलिस ने फिरोज और समीर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शाहिद अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
यह था घटनाक्रम
चिमनगंज पुलिस के अनुसार शाकिर शेख के पास एक ट्राला है। वह अलग अलग ट्रांसपोर्ट पर भाड़ा लेकर ट्राले का संचालन करता है। शुक्रवार रात को चालक इमरान ने पेट्रोल पंप के सामने ट्राला सड़क पर खड़ा किया था। लेकिन अगली सुबह शनिवार को जब शाकिर और इमरान मौके पर पहुंचे तो उन्हें ट्राला नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने चिमनगंज थाने में प्रकरण दर्ज करवाया।
टीम को मिला पुरस्कार
कम समय में पुलिस की तत्परता के चलते आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्राला जप्त करने वाली टीम में शामिल थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भास्कर, एसआई रमेश चंद्र सोलंकी, आरक्षक राजपाल यादव, शैलेश योगी, सैनिक चंदन सिंह, आरक्षक अनिल सिसोदिया, दिनेश सिंह, आशुतोष नागर, सरदार सिंह, हरि सिंह, अरविंद सिंह को पुलिस अधीक्षक मनोज सिन्हा ने 5 हजार पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस ने दिखाई तत्परता
आगर रोड पेट्रोल पंप से चोरी हुए ट्राले को चिमनगंज पुलिस ने तत्परता से ट्रेस किया और दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्राला भी जप्त किया है।
रुपेश द्विवेदी एएसपी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…