ujjain-दुकान में चोरी करने घुसा चोर, सीसीटीवी में कैद
-फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
उज्जैन। sun-24 jan 2021
अटाले की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बदमाश ने चार दिनों के अंतराल में दुकान में दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन दूसरी बार में वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके पकड़ा है।
Ujjain Big breaking-40 फिट गहरी गंभीर नदी में जा गिरी कार, बड़नगर रोड पर हुआ हादसा
विवाद के दूसरे दिन डॉक्टर ने इसलिए किया महिला सुरक्षाकर्मी का सम्मान
जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि अनिल पिता पूनमचंद राजौरिया निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी की यहीं पर अटाले की दुकान है। 20 दिनों पहले अनिल की दुकान में किसी बदमाश ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने दुकान में से पीतल, जर्मन, तांबे आदि का सामान और गल्ले में रखी चिल्लर चुरा ली थी। उक्त घटना के चार दिन बार एक बार फिर से बदमाश ने चोरी को अंजाम दिया।
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
उज्जैन में दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस की तैयारी
ujjain- हिरण के शिकारी भी पकड़ाए, तीन दिन की रिमांड पर
बयानों में उलाझा रही पीडित महिला, पुलिस ने कॉलोनाइजर को दी क्लीन चिट
सीसीटीवी कैमरे तोड़े
पुलिस ने बताया कि आरोपी जब दूसरी बार चोरी करने के लिए दुकान में घुसा तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी हरकत कैद हो गई। हालांकि वारदात के दौरान आरोपी ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये थे। दोनों ही वारदात की शिकायत अनिल ने जीवाजीगंज थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान कैमरे की रिकार्डिंग देखी तो उसमें बदमाश चोरी करते नजर आया। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान राजा नामक बदमाश के रूप में पुलिस ने की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
UJJAIN-मास्टर प्लान में मास्टरी…सांसद के पत्र के बाद जागा प्रशासन
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…