UJJAIN NEWS ज्वेलरी शॉप में हुई लाखो की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
दिन में हम्माली और रात में चोरी, (jewelry shop) आरोपियों से 10 लाख का माल जब्त
UJJAIN NEWS उज्जैन (Ujjain) में जीवाजीगंज थाना (Jivajiganj police station) पुलिस ने ऊर्दुपुरा स्थित ज्वेलरी शॉप (jewelry shop) में हुई चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने दो आरोपियों (two accused) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख रुपए कीमत के चांदी और सोने (silver and gold) के आभूषणों के साथ ही नगदी जब्त की हैं। दोनों आरोपी दिन में कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) में हम्माली करते थे। रात होते ही चोरी की वारदात करने के लिए निकल पड़ते थे। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी का केस दर्ज था।
तकरीबन एक माह पहले ऊर्दुपुरा स्थित सांवरिया ज्वेलरी शॉप (jewelry shop) की शर्टर उचका कर बदमाश अंदर घुस गए थे। बदमाशों ने यहां से लाखों रुपए कीमत के आभूषण चुराए थे। उक्त मामले में फरियादी की शिकायत पर जीवाजीगंज थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सनसनीखेज चोरी की वारदात होने के बाद एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल (SSP Satyendra Kumar Shukla) ने एएसपी अभिषेक आनंद (ASP Abhishek Anand), जीवाजीगंज सीएसपी अनिल मोर्य को आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए निर्देश दिए।
ये भी पढ़े महाराष्ट्र से आये श्रद्धालु के आभूषण चोरी, धर्मशाला में हुई वारदात-देखें CCTV फुटेज
जिसके बाद जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल और सायबर सेल (cyber cell) की टीम ने आरोपियों का सुराग जुटाना शुरू किया। जांच के बाद पुलिस ने गांधीनगर निवासी धीरज उर्फ धर्मेश पिता गजेन्द्र सिंह 25 साल और शाजिद पिता असद 22 साल निवासी चिमनगंज मंडी को गिरफ्तार किया।
घर में छिपाए आभूषण
पुलिस ने धीरज और शाजिद से कड़ी पूछताछ की तो उन्होने चोरी की वारदात करना कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर से उनके घर पर दबिश मारी। यहां से पुलिस ने ज्वेलरी शॉप (jewelry shop) से चुराए गए चांदी और सोने की आभूषण जब्त किए। पुलिस का कहना है कि जब्त किए गए आभूषणों की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक हैं। सूत्रों का दावा है कि आरोपियों ने कुछ माल बेचने का प्रयास भी किया था। पुलिस को कुछ लोगों के बारे में जानकारी मिली है।
ये भी पढ़े होटल में बदमाशों ने की लूटपाट, महिला ने बताई आपबीती
ये भी पढ़े जेल अधीक्षक Usha Raj को पुलिस ने लिया हिरासत में-video
दोनो आरोपी आदतन बदमाश
एएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए धीरज के खिलाफ चोरी, मारपीट, डकेती की योजना बनाने के साथ ही अन्य धाराओं में 7 केस दर्ज हैं। जबकि थाना चिमनगंज में आरोपी शाजिद के खिलाफ चोरी के दो केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी दिन में कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करते थे। वहीं रात के समय (jewelry shop) रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थें।
ये भी पढ़े नशे के लिए की थी चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
ये भी पढ़े पंवासा में चाकूबाजी, युवक की मौत, तीन घायल
टीम को मिला पुरस्कार
सनसनीखेज चोरी की वारदात का jewelry shop खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल, एसआई एडमीरल तोमर, प्रधान आरक्षक चंद्रपालसिंंह, मुकेश मुनिया, आरक्षक श्याम, मनीष यादव, संजीव सिंह, धमेन्द्र और सुनिल चौहान को एएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की हैं।
वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…