उज्जैन-रुपयों के लिए धमका रही महिला, ऑडियो वायरल
-शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज, 10 प्रतिशत का वसूल कर रही थी ब्याज
उज्जैन। Sat-26 Sep 2020
गीता कॉलोनी निवासी एक महिला द्वारा 10 प्रतिशत की दर से एक व्यक्ति को रुपया ब्याज पर दिया था। ब्याज वसूलने के बाद भी महिला लगातार कर्जदार पर मूलधन के लिए दबाव बना रही थी। शिकायत के बाद चिमनगंज पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
चिमनगंज पुलिस ने बताया कि बापूनगर निवासी मुकेश पिता अशोक ने 2 साल पहले गीता कॉलोनी निवासी पूजा पति रूपेश श्रीवास्तव से 65 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसके एवज में वह 10 प्रतिशत ब्याज भी उसे दे रहा था। दो साल के दौरान वह महिला को तकरीबन 55 हजार से अधिक की राशि लौटा चुका था। लेकिन उसके बाद भी पूजा 85 हजार रुपए की मांग कर रही थी। इसके लिए उसने मुकेश पर कई बाद दबाव भी डाला। इस दौरान उसने मुकेश को फोन पर धमकियां भी दी।
वायरल हो रही ऑडियो
पूजा द्वारा रुपए की वसूली के लिए कई बार मुकेश को फोन लगाकर धमकाया भी गया। इस दौरान मुकेश ने उसकी कॉल रिकॉर्डिंग कर ली। मुकेश ने पुलिस को उक्त रिकॉर्डिंग भी सूनाई। ऑडियो में पूजा गालियां देते हुए मुकेश को धमका रही है। उसने धमकाते हुए का की मुझे मेरे पैसे नहीं मिले तो देख लेना तेरा घर बिकवा दूगगी। अगर तू मर भी गया तो तुझे कब्र से बाहर निकाल कर रुपए ले लूंगी। तकरीबन 5 मिनट के ऑडियो में पूजा ने कई बार मुकेश को धमकाया।
पुलिस ने दर्ज FIR
कर्ज लेने के दौरान मुकेश ने पूजा को कोरे चेक दिए थे। मुकेश ने 65 हजार के 55 हजार रुपए चुका दिए। जबकि पूजा उससे 85 हजार रुपए और मांग रही थी। नहीं देने पर मुकेश के चेक बाउंस करवाने के धमकी दे रही थी। मुकेश ने 30 मई 2020 से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत थाने की थी। मामले की जांच के बाद शुक्रवार रात पूजा श्रीवास्तव के खिलाफ बिना लाइसेंस के कर्ज देने और 10 प्रतिशत ब्याज से राशि वसूलने पर पूजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
ब्याज नहीं दिया तो करवा दिया चेक बाउंस
मुकेश ने पुलिस को बताया कि 65 हजार उधार लेने के बाद वह लगाता ब्याज जमा करता रहा। इसके बाद उसने 20 हजार और 35 हजार रुपए उसे जमा भी करवा दिए। मात्र 10 हजार रुपए समय पर नहीं दे पाया तो उसने बैंक मेें 2 लाख रुपए का चेक लगाकर उसे बाउंस कर दिया। इसके अलावा कई बार मुझे प्रताड़ित भी किया।
यह भी पढे…
Ujjain-तूफान गाड़ी ट्राले से टकराई, 5 लोगों की मौत
Ujjain-माधव नगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर चैन स्नैचिंग
BJP नेताओं से तंग आकर फोटोग्राफर ने की आत्महत्या
Ujjain-36 घंटे में हुई 5 इंच से अधिक बारिश
कोरोना के चलते कैदियों की रिहाई अवधि बढ़ाई, अब 240 दिन की मिलेगी पैरोल
आयशर और तूफान के बीच भिड़ंत, एक की मौत
दोस्त के घर को गुगल मेप्स पर बताया नाइट क्लब
मैजिक और ऑटो चालक ने चुराई 8 लाख की कार
उज्जैन- संकट में है थाना, रक्षा करेंगे संकट मोचन हनुमान
ujjain-एक हजार लोगों को भेजा जाएगा अस्थाई जेल
Indore-पानी से भरी बाल्टी में डूबी गई दो साल की मासूम
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…