उज्जैन। माकडोन पुलिस ने एक बार फिर से तीन बदमाश को गिरफ्तार उनके कब्जे देशी पिस्टल और कट्टे जब्त किए है। आरोपियों के कुछ साथियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों द्वारा उज्जैन से एक टवेरा को किराय पर लिया था। जिसे उन्होने माकड़ोन थाना क्षेत्र में लूटा था।
यह भी पढ़ें…conspiracy- कलयुगी बेटा-रुपए नहीं दिए तो मां को कुए में धकेला
गौरतलब है कि 5 दिन पूर्व हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले 8 बदमाश को माकड़ोन पुलिस ने गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए गए थे। उक्त गिरोह के कुछ सदस्य फरार थे। इन्ही में से तीन बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है। जिसमें से अकोदिया के दो बदमाश के साथ शाजापुर के एक बदमाश है। आरोपियों के कब्जे से पांच हथियार और बरामद किए गए।
पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 15 हथियार बरामद किए हैं। हथियारों की खरीद-फरोख्त का मास्टरमाइंड शुजालपुर सिटी का रहने वाला है। जिसने सोमवार दोपहर को तराना न्यायालय में सरेंडर कर दिया। जिसे प्रोटेक्शन वारंट पर पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आएगी। गिरोह का एक बदमाश पिछले कई माह से जेल में बंद है।
यह हथियार हुए जब्त
पुलिस ने पूर्व में 8 बदमाश से 2 देसी पिस्टल मय एक राउंड 6 देसी कट्टे मय दो राउंड एक .22 बंदूक, 1 गुप्ति, एक टवेरा कार और सोमवार को पकड़ाए बदमाश से 3 देसी पिस्टल और 2 देशी कट्टे जब्त किए है। आरोपियों द्वारा उक्त हथियार लोगों को बेच दिए जाते थे। पुलिस एक ओर बदमाश को तलाश रही है।
यह भी पढ़ें…हनीट्रेप में फंसे भाजपा नेता, Video Viral
यह था मामला…
गौरतलब है कि 12 नंबर को तीन बदमाश ने उज्जैन से आगर जाने के लिए एक टवेरा बुक करवाई थी। माकड़ोन के समीप तीनों बदमाश ने चालक से चाकू की नोक पर टवेरा लूट ली थी। लूट की वारदात में तीनों बदमाश को तलाशा जा रहा था। 5 दिन पूर्व लूट में शामिल एक बदमाश को पुलिस पकड़ा गया जो माकड़ोन का रहने वाला था। उसके पास से कट्टा बरामद होने पर पूछताछ की गई थी और संगठित गिरोह का सुराग लग गया था।
यह भी पढ़ें…शराब दुकान लूटने आए बदमाश, चलाई गोली
इन्होने की कार्रवाई
अशोक शर्मा माकड़ोन थाना प्रभारी, सायबर सेल पुलिस प्रभारी प्रतीक यादव, एसआई प्रमोद भदोरिया, प्रधान आरक्षक प्रेम, महेश, सुनिल, एएसआई हिम्मत सिंह मेवाड़ा, सागर शर्मा, शिवनाथसिंह प्रधान आरक्षक मनोहर जाटव, कृपाशंकर, राममूर्ति और सुनिल बितौर, पवन शर्मा, ललित समीर आदी ने कार्रवाई की।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुड़िये हमारे फेसबुक tadka news पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…