Ujjain-गांजा तस्कर के तीन मंजिला मकान पर चले हथौड़े
-शहर में लगातार हो रही गुंडो और बदमाशों पर कार्रवाई
उज्जैन। Thu-25 Mar 2021
महाकाल थाना क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात बदमाश, गुंडे और गांजा तस्कर के तीन मंजिला मकान पर निगम के हथौड़ें चले। मकान को पूरी तरह से जर्जर कर दिया। उक्त कार्रवाई से पहले क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। गांजा तस्कर के खिलाफ महाकाल थाना सहित अन्य थानों में 12 से अधिक प्रकरण दर्ज है।
Ujjain-वीडियो बनाकर महिला को धमकाया, जबरन की शादी
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि चारधाम मंदिर के समीप गणेश कॉलोनी में रहने वाले अशोक उर्फ धूलिया नाथ गांजा तस्करी में शामिल है। उसके खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज है। तस्कर ने अवैध कमाई से बिना अनुमति के तीन मंजिला मकान बना लिया था। गुरुवार दोपहर को पुलिस बल के साथ नगर निगम और राजस्व अधिकारियों की टीम गणेश कॉलोनी पहुंची और तस्कर के बिना अनुमति बनाए गए मकान को तोड़ा गया। सीएसपी के अनुसार मकान में बदमाश का परिवार रहता है। नगर निगम टीम के साथ मिलकर मकान में रखा सामान बाहर निकाला गया उसके बाद हथौड़े और ड्रिल मशीन की मदद से तीसरी मंजिल की छत को तोड़ा गया। मकान की दीवारों को जर्जर कर गिराया गया है।
महिलाओं ने मांगी इच्छा मृत्यु, लगाए पक्षपात के आरोप
अवैध रूप से बनाया था मकान
पुलिस ने बताया कि गांजा तस्करी में शामिल अशोक का मकान बिना अनुमति के बनाया गया था। गुंडे बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नगर निगम से जानकारी मिली थी। जिसके बाद उसके मकान को तोड़ा गया। तंग गली होने के कारण नगर निगम कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गली में जेसीबी नहीं जाने के कारण कर्मचारियों ने हाथौड़े की सहायता से ही दीवारों को गिराया।
शराब तस्कर और अड़ीबाज के मकान पर चली जेसीबी
बदमाशों की खैर नहीं
उल्लेखनीय है कि सीएम के निर्देश पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में बदमाशों, गुंडो और माफिया के खिलाफ कमर तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिसमें उज्जैन में जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के संयुक्त प्रयास से अभी तक कई बदमाशों, माफिया और गुंडों के मकान जमींदोज कर दिए गए है। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Ujjain-एएसआई से मारपीट का वीडियो वायरल
सांसद फिरोजिया भी डरते है इस सड़क पर जाने से, जाने क्या है वजह
जिला अस्पताल में डॉक्टर से हाथापाई पुलिस अधिकारी से भी किया विवाद
Ujjain-गुजरात से पकड़ाए लूट के आरोपी, खरीदार को भी दबोचा
जिला अस्पताल में डॉक्टर से हाथापाई पुलिस अधिकारी से भी किया विवाद
UJJAIN-रुई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
पुलिस का सामाजिक सरोकार, बस्ती में बांटे मास्क
UJJAIN-रुई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
पानी की टंकी से कूदकर युवक ने की आत्महत्या
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…