सनकी युवक ने प्रेमिका को उठाकर ब्रिज से नीचे फेंका
चरित्र शंका को लेकर अक्सर दोनों के बीच होता था झगड़ा, इसलिए उठाकर फेंक दिया
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना, आरोपी ने कुछ देर बात करने के बाद युवती को उठाकर ब्रिज से नीचे फेंक दिया और वहां से भाग निकला, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
उज्जैन।
एक सनकी युवक ने प्रेमिका को हरी फाटक ब्रिज से नीचे उठाकर फेंक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पूरा घटनाक्रम ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस को बुधवार सुबह युवती की लाश ब्रिज के नीचे माधवगंज स्कूल परिसर में मिली थी।
एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सचिन पिता नरेंद्र बौरासी 23 साल निवासी जबरन कॉलोनी नीलगंगा ने काजल नामक एक युवती को मंगलवार-बुधवार देर रात 1:30 मिनट पर हरी फाटक ब्रिज पर पहुंचे। यहां पर कुछ देर टहलने के बाद दोनों ब्रिज पर ही बैठ गए। बात करते हुए सचिन ने काजल को ब्रिज से उठा कर नीचे फेंक दिया। युवती को फेंकने के बाद सचिन मौके से भाग निकला। युवती की हत्या करने के बाद संभवत: सचिन को यह जरा भी पता नहीं था कि उसकी यह हरकत ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी रेलवे स्टेशन पर सफाई का काम करता है।
यह था मामला…
उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह महाकाल पुलिस को हरी फाटक ब्रिज के नीचे स्थित माधवगंज स्कूल परिसर में एक युवती की लाश मिली थी। युवती की पहचान केवल काजल के रूप में हुई थी। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को शंका थी कि किसी ने उसे ब्रिज के नीचे फेंका है। पुलिस ने तुरंत घटना की गंभीरता को जानते हुए ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिससे पुलिस के सामने जो फुटेज सामने आई वह दंग कर देने वाली थी।
चरित्र शंका के चलते की हत्या
महाकाल थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि काजल 5 साल पहले रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और फुटपाथ पर रहकर अपना गुजर-बसर करती थी। रेलवे स्टेशन पर ही उसकी पहचान सचिन से हुई थी। इस दौरान दोनों एक साथ पति पत्नी के रूप में रहने लग गए थे। लेकिन पिछले कुछ समय से सचिन को काजल के चरित्र पर शंका होने लगी थी। जिसके चलते दोनों के बीच आपस में झगड़े होते थे।
पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी
गौरतलब है कि मामला हत्या का सामने आने के बाद महाकाल थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर, एसआई गगन बादल, वीरेंद्र बंदेवार, अनिल ठाकुर, आरक्षक मनीष यादव, भूपेंद्र, देवेंद्र पांडे, हरेंद्र, प्रमोद के साथ ही एफएसएल अधिकारी अरविंद्र नायक पुलिस फोटोग्राफर विनोद ठाकुर तथा सीसीटीवी आपरेटर इमरान, राजेश और कैलाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की सक्रियता के चलते ही आरोपी तत्काल पकड़ा भी गया। सनकी युवक ने
यह भी पढे…
महिदपुर में खुदाई के दौरान मिले सोने चांदी के आभूषण
नागदा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा, शराब पिलाकर की थी हत्या
भेरूगढ़ जेल में कलेक्टर का निरीक्षण, डॉक्टर को हटाया
नगर निगम के फर्जी रसीद कट्टे जब्त, दो युवक गिरफ्तार
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…