झारखंड के ठग बीएसएनएल कर्मचारी बनकर देश भर में कर रहे थे ठगी
झारखंड के ठग-सिम बंद करने की देते थे धमकी, ओटीपी लेकर खाते से निकाल लेते थे रुपए
झारखंड के ठग बीएसएनएल कर्मचारी बनकर देशभर में लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। ऐसे ही अंतराज्यीय गिरोह को ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा है। गिरोह के ठग झारखंड के दुमका शहर से लोगों को सिम बंद करने की धमकी देते थे। बंद सिम को एक्टिव करने का झांसा देकर ओटीपी पूछकर बैंक खाते से रुपए निकाल लेते थे। ठगों ने ऐसी ही वारदात ग्वालियर में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ की थी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
यह भी पढ़े…
- लॉकडाउन में करवा दी कई फर्जी शादियां, सीईओ गिफ्तार
- तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा एमपी, आने को है पीक
- चलती बस के नीचे लेट गया युवक, फिर भी बच गई जान
झारखंड के ठग-15 जनवरी को एसएसपी अमित सांघी के पास एक व्यक्ति शिकायत लेकर पहुंचा था। उसने बताया था कि उसके पास बीएसएनएल का कर्मचारी बनकर कॉल आया था। उसने कहा था कि आपकी सिम आज बंद हो जायेगी, एक्टिव करने के लिये उन्होने मेरा एटीएम कार्ड नम्बर व ओटीपी लेकर मेरे खाते से 74 हजार 991 रुपए निकाल लिये। मामला गंभीर होने पर एसएसपी ने आरोपियों पर कार्रवाई करने हेतु एएसपी क्राईम राजेश डण्डोतिया को निर्देशित किया। जिसके बाद सीएसपी रत्नेश तोमर व विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता द्वारा जांच की गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों की लोकेशन झारखंड में होना पाई गई।
वीडियो देखें…
सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की धरपकड हेतु क्राइम ब्रांच की टीम झारखंड रवाना की गई। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा झारखंड से उक्त प्रकरण से संबंधित सरगना सहित 2 बदमाशों को धरदबोचा। पकडे गये बदमाशों के पास से 4 बैंक चैकबुक, 4 बैंक पासबुक, 5 एटीएम कार्ड, 3 सिम, 2 मोबाइल एंव 10 हजार रुपए नगद जप्त किये गये। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वह बीएसएनएल कंपनी व बैंक का कर्मचारी बनकर पूरे देश में लोगों को कॉल करके आॅनलाइन ठगी का कार्य करते है।
यह भी पढ़े…
- डांस करते-करते एक युवक की चली गई जान
- सेल्फी ले रही दो महिला नदी में गिरी, दोनों की मौत
- अंधे कत्ल का खुलासा साली के पति को लगाया फोन
बैंक खातों की जांच कर रही पुलिस
बदमाशों द्वारा बताया गया कि वह काफी समय से सायबर ठगी का कार्य कर रहे है। पकडे न जाये इसलिये वह सायबर ठगी में प्रयुक्त होने वाली सिम व मोबाइल को ज्यादा दिनों तक उपयोग में न लेकर उन्हे नष्ट कर देते थे। थाना क्राईम ब्रांच की सायबर क्राईम टीम द्वारा बदमाशों के बैंक खातों की जॉच की जा रही है, जिससे पता लग सके कि बदमाशों द्वारा अभी तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
सायबर फ्रॉड करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दमोदर गुप्ता, निरीक्षक नरेश गिल, एसआई धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक भगवती सोलंकी, सतेन्द्र कुशवाह, आरक्षक शिवशंकर शर्मा, सुमित भदौरिया, गौरव पवार, सोनू परिहार, सौरव चौहान, जेनेन्द्र गुर्जर, श्यामू मिश्रा, नवीन पाराशर और सुनीता कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…