ujjain-टीआई और आरक्षक को 4 साल की सजा, न्यायालय ने भेजा जेल
-राज्य साइबर सेल उज्जैन के प्रभारी है टीआई और रतलाम पुलिस लाइन में है पदस्थ आरक्षक
उज्जैन। Thu-21 jan 2021
विशेष न्यायालय ने पांच साल पहले दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए पिपलौदा के तत्कालीन टीआइ 40 वर्षीय नरेंद्र गोमे निवासी महावीर नगर मक्सी रोड उज्जैन और आरक्षक 28 वर्षीय रमेश सुलिया निवासी पानीगांव थाना कांटाफोड़ जिला देवास को चार-चार साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दोनों को जेल भेज दिया गया। फैसला विशेष न्यायाधीश राजेंद्रकुमार दक्षणि ने सुनाया।
यह भी पढे…
उज्जैन में वेब सीरीज तांडव का इसलिए हो रहा विरोध
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
उप संचालक अभियोजन एसके जैन ने बताया कि 13 फरवरी 2015 को फरियादी छगनलाल पाठक पुत्र रामलाल पाठक निवासी ग्राम इटावा माताजी थाना बिलपांक ने लोकायुक्त एसपी उज्जैन को शिकायत की थी। लोकायुक्त टीम ने 18 फरवरी 2015 को पिपलौदा पहुंचकर योजना बनाई थी। छगनलाल पाठक ने थाने में जाकर टीआइ गोमे को दस हजार रुपये दिए थे, गोमे ने टेबल पर रखी फाइल में रुपये रखवाए। टीआइ गोमे के कहने पर आरक्षक रमेश सुलिया फाइल में से रुपये निकालकर थाने के पीछे चला गया था। इसके बाद इशारा मिलने पर टीम सदस्यों ने थाने पर पहुंचकर टीआइ गोमे व थाने के पीछे से आरक्षक सुलिया को पकड़ा था। रमेश ने रुपये थाने के पीछे पेड़ के नीचे झाड़ियों में रख दिए थे। उसकी निशानदेही पर वहां से रुपये जब्त किए थे।
यह भी पढे…
उज्जैन में दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस की तैयारी
ujjain- हिरण के शिकारी भी पकड़ाए, तीन दिन की रिमांड पर
यह था मामला…
सतीश पाठक नवंबर 2014 में पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनखेड़ी में अपने मामा के यहां गया हुआ था। इसी दौरान बाहर से एक युवती भी अपने रिश्तेदार के यहां आई थी। सतीश व युवती के बीच प्रेम संबंध हो गए थे। दोनों 18 नवंबर 2014 को गांव से लापता हो गए थे। खोजबीन के बावजूद नहीं मिलने पर युवती के पिता ने पिपलौदा थाने पर रिपोर्ट की थी। आरोपी सतीश के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। युवती बालिग होने से सतीश को न्यायालय से अग्रिम जमानत मिली थी। सतीश के पिता छगनलाल पाठक ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी कि टीआइ नरेंद्र गोमे ने युवती के बयान कराने पर मामले का खात्मा करने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। वे उन्हें 15 हजार रुपये दे चुके हैं। दस हजार रुपये और मांगे जा रहे हैं।
यह भी पढे…
हाईकोर्ट के निर्देश-कोर्ट में फिर से शुरू होंगे कामकाज
टीका लगने के बाद मामूली रूप से तबीयत बिगड़ना सामान्य
शराब तस्कर का मकान ध्वस्त, पंवासा पुलिस ने की कार्रवाई
बयानों में उलाझा रही पीडित महिला, पुलिस ने कॉलोनाइजर को दी क्लीन चिट
भूमाफियाओं पर कड़ा प्रहार, 400 करोड की जमीन पर प्रशासन का कब्जा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…