टॉप 10 टू व्हीलर, इंडिया की 10 बेहतरीन बाइक्स और उनकी कंपनियां
साल 2021 में लॉन्च टॉप 10 टू व्हीलर कम्यूटर्स बाइक्स से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स तक शामिल
साल 2021 में ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च हुई टॉप 10 टूव्हीलर Top 10 Two Wheeler और Top 10 Two Wheeler Companies in India के बारे में हम आपको बताने जा रहे है। कोरोना काल के चलते ऑटोमोबाइल बाजार में कई टूव्हीलर की लॉन्चिंग देरी से हुई। उसके बावजूद देश में विभिन्न कंपनियों ने अपने कई मॉडलों को लॉन्च किए। इनमें से टॉन 10 टू व्हीलर पुराने मॉडल्स का अपडेटेड वर्जन रहीं तो कुछ एकदम ब्रांड न्यू मॉडल्स रहीं। गौरतलब है कि लॉन्च होने वाली टू व्हीलर में कम्यूटर्स बाइक्स से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स तक शामिल हैं, तो चलिए हम आपको साल 2021 में लॉन्च टू व्हीलर के बारे में जानकारी देते है। ताकि आप इन बेहतर मॉडल्स में से कोई एक खरीद सके। इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
यह भी पढ़े…ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर, 3 घंटे में होगा चार्ज, 120 किमी दौड़ेगा बिंदास
Top 10 Two Wheeler, Top 10 Two Wheeler in India अगर आप इस साल के अंत या फिर नए साल में बेस्ट टू व्हीलर खरीने का मन बना रहे है तो हम आपकी इस परेशानी को दूर कर सकते है। साल 2021 में विभिन्न कंपनियों ने टॉप के कई टू व्हीलर मॉडल मार्केट में लॉन्च किए है। जिनके बारे में हम आपको को विस्तृत रूप से जानकारी देंगे। Top 10 Two Wheeler in India 2021 आप इस आर्टिकल को पढ़कर तय कर सके की आपके लिए कौन सा टू व्हीलर बेस्ट रहेगा। किमत से लेकर कंपनी और तकनीकी रूप से आपको सभी जानकारी हमारे आर्टिकल में मिल जाएगी। तो चलिए करते है शुरू…
1- हार्ले-डैविडसन स्पोर्टस्टार S Top 10 Two Wheele
हमारी लिस्ट में है हार्ले-डैविडसन स्पोर्टस्टार S अगर आपका बजट अधिक है यह आपके लिए ही बनाई गई है । इसकी कीमत 15.51 लाख रुपए है। स्पोर्टस्टर S, अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे एडवांस क्रूजर में से एक है। इनमें लिक्विड-कूलिंग, डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट और वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग जैसी टेक्नोलॉजी है। इसका इंजन 1252cc है।
यह भी पढ़े…10 दिनों बाद शुरू होगी ई-स्कूटर की होम डिलीवरी
2-BMW C 400 GT Top 10 Two Wheeler in India
BMW कम्पनी के बारे में किसी को अधिक बताने आवश्कता नहीं है। बीएमडब्ल्यू की C 400 GT शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपए एक्स शोरूम तय की गई है। ये 9.5 सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ लेगी। स्कूटर में 350 cc का वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है। फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12.8 लीटर की है। स्कूटर में ABS डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है। स्कूटर चाबी के बिना ही स्टार्ट हो जाता है। स्कूटर को चोरी से बचाने के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम मिलता है।
3-TVS जुपिटर 125 Top 10 Two Wheeler in India 2021
विश्वसनीय कम्पनियो में शामिल TVS ने भी इस साल बेहतरीन मॉडल बाजार उतारे है। जिनमे जुपिटर125 शामिल है। जुपिटर125 के शीट मेटल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपए है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपए है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 81,300 रुपए है। 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसके इंडीकेटर्स में LED गाइडलाइट्स दिए गए हैं, जो स्कूटर को एक नया सिग्नेचर लुक देते हैं। इसके टॉप डिस्क ब्रेक वैरिएंट्स के फ्रंट में एप्रोन, हेडलैंप, साइड पैनल्स और एग्जॉस्ट मफलर में क्रोम दिए गए हैं।
यह भी पढ़े…बाउंस इन्फिनिटी E1 ई स्कूटर बिना चार्ज किये दौड़ेगा सड़क पर, 499 में करें बुकिंग
4-यामाहा एयरोक्स 155
पॉवरफुल बाइक कम्पनी यामाहा की एयरोक्स 155 के मैटेलिक ब्लैक कलर वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,000 रुपए है। यह वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) से लैस उसी 155 cc ब्लू कोर इंजन से पावर जेनेरट करना जारी रखता है। कंपनी ने इसे साइलेंट इंजन स्टार्ट के लिए एक स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम भी दिया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ 230mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक शामिल हैं।
5-बजाज पल्सर F250
सेमी-फेयरिंग डिजाइन वाली बजाज पल्सर F250 की कीमत 1.40 लाख रुपए है। नई पल्सर 250 में स्प्लिट सीट सेटअप, मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक में 249cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है।
यह भी पढ़े…एक रुपए में 4 किलो मीटर चलेगा स्कूटर । Rugged e scooter
6-TVS रेडर 125
TVS रेडर 125 की शुरुआती कीमत 77,363 रुपए है। 124.8 cc का एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। ये बाइक 0-60 km/h की स्पीड महज 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्टेंस से है लैस है।
7-रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
डिजाइन अपडेट के साथ बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे नए फीचर्स मिलते हैं। रॉयल एनफील्ड ने 2021 क्लासिक 350 को नए इंजन, डिजाइन अपडेट और नए फीचर्स के साथ 1.84 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिल रही है। नए मॉडल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस कंसोल में स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। यह 349cc की कैपेसिटी मिलती है।
यह भी पढ़े…इस तरह खरीद सकते हैं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, घर पर होगी डिलीवरी, जानें पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप
8-बनेली 502C
बनेली 502C मोटरसाइकिल की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 4.98 लाख रुपए रखी गई है। इस कीमत पर 502C क्रूजर बाइक अपने 500cc सेगमेंट की अन्य दो बाइक्स – TRK 502 और लियोसिनो 500 की तुलना में ज्यादा महंगी और इसकी कीमत 40,000 रुपए से ज्यादा है। 500cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में 21-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबे सफर में काफी सहायक होगी। बाइक में सेफ्टी किट में एक डुअल-चैनल ABS यूनिट शामिल होगा।
9-सुजुकी अवनीश
स्टैंडर्ड वेरिएंट को 86,700 रुपए और अवनीश रेस एडिशन को 87,000 रुपए (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। सुजुकी एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट 125 के बाद सुजुकी की यह तीसरा 125 सीसी स्कूटर है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल-मेसेज अलर्ट, टर्न-बाइ-टर्न नैविगेशन के साथ ही यूएसबी चार्जर, इंटिग्रेटेड इंजन स्टार्ट-किल स्विच समेत कई खास खूबियां दिखेंगी। इसमें 124cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा
10-CFMoto 300NK
कीमत 2.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस बाइक के पिछले मॉडल पर 292cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया था। बाइक का कुल वजन 151 किलोग्राम था, फिलहाल इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता कि अपडेट किए गए मॉडल के वजन पर कुछ असर पड़ेगा या नहीं। BS6 CF Moto 300NK पर गियरबॉक्स के लिए एक स्लिपर क्लच के साथ एक 6-स्पीड यूनिट दी जाएगी।
सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1 टॉप 10 टू व्हीलर में कितनी कंपनियां शामिल है।
उत्तर- टॉप 10 टू व्हीलर में 9 कंपनियां शामिल है।
प्रश्न 2 टॉप 10 टू व्हीलर कब लॉन्च हुई।
उत्तर- टॉप 10 टू व्हीलर साल 2021 में लॉन्च हुई है।
प्रश्न 3 टॉप 10 टू व्हीलर में किसी तकनीक का उपयोग किया गया।
उत्तर- टॉप 10 टू व्हीलर का उपयोग किया गया।
प्रश्न 4 टॉप 10 टू व्हीलर की कीमत कितनी है।
उत्तर- टॉप 10 टू व्हीलर की कीमत कंपनियों और फिचर्स के हिसाब से तय की गई है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…