ट्रैफिक जवान की पिटाई -टावर चौक पर महिलाओं ने किया हमला
ट्रैफिक जवान की पिटाई -पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद, बेगमबाग से पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज
ट्रैफिक जवान की पिटाई -उज्जैन। टॉवर चौक पर कार पार्किंग को लेकर ट्रैफिक जवान और कार में सवार लोगों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान कार में सवार महिलाओं और युवकों ने जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान ट्रैफिक के्रन के चालक ने जवान को बचाने का प्रयास किया तो लोगों ने उसके साथ भी अभद्रता की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़े…उज्जैन न्यूज बेगमबाग के 17 मकानों को तोड़ा
माधवनगर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को टॉवर चौक पर ट्रैफिक पुलिस की क्रेन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्थित करवाया जा रहा था। इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 4886 वहां आई और बीच सड़क पर खड़ी हो गई। यह देखकर ट्रैफिक जवान कन्हैयालाल वहां आया और चालक से कार को वहां से हटाने को कहा। चालक ने जवान की बात नहीं मानी तो उसने एक बार फिर से कहा। यहीं से चालक ने जवान से विवाद शुरू कर दिया। तभी एक अन्य कार में सवार महिलाएं बाहर निकली और चप्पल से ट्रैफिक जवान की पिटाई कर दी। यह देखकर क्रेन चालक ने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी धक्का मुक्की की।
यह भी पढ़े…
- श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध… भस्म आरती और शयन आरती में लगी रोक
- उज्जैन में मालगाड़ी से यूरिया और नमक की बोरियां चोरी
- शिकायत वापस लेने के लिए किसान पर बना रहे दबाव
बेगमबाग से पकड़ाए
ट्रैफिक जवान के साथ मारपीट और अभद्रता की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और कार नंबर के आधार पर बेगमबाग के समीप से कार को पकड़ लिया गया। उक्त मामले मेें माधवनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोगों ने पार्किंग को लेकर जवान के साथ अभद्रता की। माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि हमलावरों को पकड़ लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…