इंदौर रोड पर दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत
सुबह तराना रोड पर हुआ था दर्दनाक हादसा, डम्पर ने युवक को रौंदा
उज्जैन में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक वाहन की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत होे गई। हादसे के बाद मौके पर चक्काजाम हो गया था। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस और पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया और चक्काजाम खुलवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़े…उज्जैन में लोहे का पुल पर चली गोली, एक घायल
गुरूवार रात में उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर दीप्ति परिसर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक के पास मिले मोबाइल पर परिचितों से पुलिस की बात हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम मोहनलाल कुशवाह और उसकी पत्नी सुमित्रा है। दोनों शादी समारोह में शामिल होकर इंदौर से उज्जैन आए थे। मोहनलाल कुशवाह न्यू इंदिरानगर के रहने वाले है। वह दोने पत्तल बनाने का काम करते थे।
खुदाई बनी मुसीबत का कारण
दर्दनाक हादसा के बाद फोरलेन पर दोनों ओर से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालत चक्काजाम जैसे हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया और चक्काजाम खुलवाया। गौरतलब है कि फोरलेन की एक लेन पर सीवरेज का काम चल रहा है। जिसके कारण एक लेन से ही वाहनों का अना और जाना हो रहा है। संभवत: हादसे का कारण भी यही हो सकता है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कुछ ही कहने से इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़े…
- ब्लाइंड मर्डर का खुलासा-सगे भाई ने हाली के साथ कर दी हत्या
- इंजीनियर के हत्यारे बेटे को बचाने वाले पिता को भी पुलिस ने आरोपी बनाया
- इंजीनियर की हत्या, ढांचा भवन के समीप बदमाशों ने किया हमला
डम्पर ने रौंदा, मौके पर ही मौत
गुरूवार सुबह 10 बजे तराना रोड स्थित मारूति वेयर हाऊस के समीप दर्दनाक हादसा में युवक की मौत हो गई। डम्पर ने युवक को कुचलकर उसका शरीर बूरी तरह से क्षत विक्षत कर दिया था। सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी अरविन्द्रसिंह तोमर और चिमनगंज थाना पुलिस पहुंच गई थी। लोगों ने मृतक की पहचान शईद पिता कुदरत पटेल 25 निवासी बदरखा बरमिया के रूप में की। मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई थी। जानकारी लगने पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए थे। हादसे के बाद पुलिस ने अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अकेला निकला था घर से
परिजनों ने पुलिस को बताया कि शईद सेंटिंग लगाने का काम करता था। उसकी कानीपुरा के समीप तिरूपति कॉलोनी में काम चल रहा था। वह पिछले कुछ दिनों से सुबह 9.30 बजे घर से काम करने के लिए निकल जाता था। अक्सर उसके साथ कोई न कोई होता था। लेकिन गुरूवार को उसे कुछ काम था। इसलिए वह जल्दी घर से निकल गया। उसका 10 माह को बेटा भी है।
यह भी पढ़े…
- Murder -दोस्ती में दगा, घायल युवक की तीन दिन बाद मौत
- नकाबपोश बदमाशों ने चकरावदा टोल पर की तोड़फोड़
- तस्कर से लाखों की स्मैक जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
भाग निकला डम्पर चालक
डम्पर की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना स्थल के समीप और अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी। जिसमें टक्कर मारने वाले डम्पर की जानकारी सामने आ सकती है।
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
ग्रामीणों का आरोप है कि डम्पर की टक्कर से युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद भी मौके पर पुलिस और शव वाहन नहीं आए थे। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी अरविन्द्रसिंह तोमर पहुंचे और उन्होने तत्काल शव वाहन मौके पर बुलवाया। डीएसपी ने लोगोें को समझाइस और डम्पर चालक को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवाया।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…