मालगाडी के डिब्बे पर लगा रहा था लॉग जम्प, विद्युत लाईन की चपेट में आने से हो गई मौत
-सेना की भर्ती के लिए कर रहा था तैयारी, रेलवे यार्ड में हुआ दर्दनाक हादसा
उज्जैन।Tue-03 Mar 2021
18 साल का युवक मंगलवार को मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़कर लॉग जम्प की प्रेक्टीस कर रहा था। इस दौरान वह रेलवे की 25 हजार वोल्ट हाईटेंशन विद्युत लाईन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने डिब्बे पर उसका शव देखा और जीआरपी को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
मंगलवार सुबह रेलवे के यार्ड पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे पर कुछ लोगों ने एक युवक की लाश देखी और जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश के पास मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो जानकारी सामने आई की मृतक का नाम आगर रोड स्थित बापूनगर निवासी राजेश पिता सुरेश पटेल 18 साल है। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस का कहना है कि राजेश की मौत विद्युत लाईन के संपर्क में आने से हुई है। राजेश के पिता सुरेश पटेल हम्माली करते हैं। उसका एक और भाई है। राजेश 10 वीं पास था और आगे प्रायवेट पढ़ाई कर रहा था
सुबह 4 बजे निकला था घर से
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से राजेश सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसके लिए वह प्रतिदिन सुबह 4 बजे रनिंग, जम्प आदी की प्रेक्टीस के लिए दोस्तों के साथ जाया करता था। मंगलवार सुबह भी वह 4 बजे घर से यहीं कहकर निकला था। दोस्तों ने बताया कि सेना में लांग जम्प का टेस्ट भी होता है इसी कारण वह कोच की छत पर चढ़कर दूसरे कोच पर कूदने की प्रेक्टिस कर रहा था और दुर्घटना हो गई।
सेल्फी के चक्कर में झुलसा था युवक
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजरॉयल कॉलोनी निवासी एक युवक कोचिंग से घर लौट रहा था। इसी दौरान जीरोपाइंट ब्रिज के नीचे खड़ी ट्रेन के कोच की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया था। जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया था। रेलवे परिसर और यार्ड में बिना अनुमति लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। उसके बाद भी कई लोग नियमों को ताक पर रखकर कोच पर चढ़ जाते है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…