लोकायुक्त ने महिला कर्मचारी को 500 की रिश्वत के साथ पकड़ा
-कलेक्टर कार्यालय नकल शाखा में कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप
उज्जैन। Fri-05 Feb 2021
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय की नकल शाखा में पदस्थत महिला कर्मचारी को 500 रुपए की रिश्वत के साथ शुक्रवार को कोठी स्थित कार्यालय से पकड़ा। महिला कर्मचारी ने किसान से नामांतरण पंजीयन के लिए 700 रुपए मांगे थे। किसान इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी शैलेन्द्रसिंह चौहान को गुरूवार को की थी।
डीएसपी वेदांत शर्मा ने बताया कि कोठी परिसर स्थित नकल शाखा कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी शशि त्यागी 50 साल निवासी दानीगेट को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार दोपहर में कार्यालय से ही 500 रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा। कार्रवाई के दौरान नकल शाखा में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि महिला ने ग्राम नलखेड़ा निवासी किसान जगदीश पिता चंदरलाल कलाल से नामांतरण के पंजीयन के लिए 700 रुपए की मांग की थी। जबकि आवेदन के लिए केवल 50 रुपए शुक्ल तय किया गया है। गुरूवार को आवेदन के साथ किसान जगदीश ने शशि को 200 रुपए एडवांस दे दिए थे। बाकि बचे हुए 500 रुपए शुक्रवार को दिए। इस दौरान लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया।
अब फिर पीवीआर में होगा सिनेमा सिनेमा..मैदान में लगेगी भीड़
Ujjain-शातिर बदमाशों की जेल में हुई मुलाकात और बना ली गैंग
ujjain-सूदखोरों से परेशान यूडीए कर्मचारी ने फांसी लगाई
शिकायत के दूसरे दिन कार्रवाई
महिदपुर तहसील की ग्राम नलखेड़ा निवासी जगदीश कलाल ने बताया कि वह अपने पिता के नाम की साढे 12 बीघा जमीन पर केसीसी लोन बढ़वाना चाहता था। इसके लिए नामातंरण पंजियन करवाने के लिए वह गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय की नकल शाखा में आवेदन देने आया था। आवेदन शुक्ल केवल 50 रुपए है। लेकिन महिला कर्मचारी 700 रुपए मांग रही थी। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा लोकायुक्त को तत्काल की गई। लोकायुक्त अधिकारियों ने गुरूवार को ही शिकायत की तस्दीक करवाई और दूसरे दिन शुक्रवार को कार्रवाई कर दी।
अवैध कॉलोनी काटने वाले 6 भू-माफिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज
Ujjain-कांग्रेसी नेता के घर में घूसा चोर, लोगों ने पकडा
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई-35 लाख के वाहन जब्त
सब को देना होता है हिस्सा
लोकायुक्त द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शशि त्यागी के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। उसने लोकायुक्त अधिकारियों को बताया कि 700 रुपए में से सब को हिस्सा देना पड़ता है। उसके पास केवल 50 रुपए प्रति आवेदन ही आता है। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि शशि पिछले 21 साल से कार्यालय में पदस्थ है। कार्रवाई के दौरान कार्यालय प्रमुख अशोक कैथवास भी आ गए थे।
Ujjain-तीन साल से पिता कर रहा था नाबालिग से दुष्कर्म
Ujjain-जीवाजीगंज थाने के सामने सूने मकान में चोरी
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…