शहर में बिक रही राजस्थान की टैट्रा पैक शराब
-180 एमएल पैक की कीमत 200 रुपए, बड़ी मात्रा में बेच रहे तस्कर
शराब तस्कर हर हाल में अपना कारोबार जारी रखना चाहते है यहीं कारण है कि शहर में अब राजस्थान से लाकर शराब बेचने का मामला सामने आया है। कोल्ड ड्रिंक जैसी दिखाई देने वाले राजस्थान की टैट्रा पैक शराब भी शहर में बिकने लगी है। यह शराब शहर की बस्तियों में आसानी से खरीदी जा सकती है।
उज्जैन। Fri-28 May 2021
कोरोना काल में शराब दुकान बंद होने के बाद शहर और देहात में बड़ी संख्या में शराब तस्कर पनप गए है। हालत यह है कि तस्कर राजस्थान से शराब लाकर उज्जैन शहर में बेच रहे है। कुछ तस्कर तो राजस्थान की टैट्रा पैक शराब लाकर बस्तियो में बेच रहे है। उक्त टैट्रा पैक हुबहू कोल्डड्रिंक जैसा दिखाई पड़ता है। जिसकी आसानी से पहचान कर पाना मुश्किल है। शराबियों के बीच उक्त पैक का बहुत क्रेज भी दिखाई दे रहा है।
आप ने अभी तक टैट्रा पैक में केवल दूध और कोल्डड्रिंक पैकिंग देखी होगी। लेकिन कोरोना काल में शराब तस्करों ने अवैध शराब को टैट्रा पैक में बेचना शुरू कर दिया है। अवैध रूप से शराब बेचने वाले राजस्थान की उक्त शराब को शहर की बस्तियों में बेच रहे है। राजस्थान से बढ़ी मात्रा में लाई जा रही टैट्रा पैक शराब की खपत भी बढ़ रही है। शराब दुकान बंद होने के कारण तस्कर कई गुना महंगे दामों पर शराब बेच रहे है। यहीं कारण है कि कम कीमत में आने वाली टैट्रा पैक की शराब शहर की कुछ बस्तियों में बहुत अधिक बिक रही है। सूत्रों का दावा है कि शहर के तस्कर राजस्थान से लाकर उक्त शराब को 200 रुपए प्रति पैक के हिसाब से बेच रहे है। हालांकि यह कहना मुश्किल होगा की पुलिस को इसकी खबर नहीं है।
जमीन से खोदकर निकाली कच्ची शराब, आरोपी फरार
भारी मात्रा में पकड़ी शराब
कोरोना काल में जहा एक ओर अवैध रूप से शराब बेचने वालों की संख्या में तेजी आई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी अभी तक कई तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब राजस्थान और झाबुआ की ओर से लाई जाना बताया जा रहा है। इसके अलावा तस्कर धार, झाबुआ और खरगोन से शराब लेकर आए हैं। लेकिन टैट्रा पैक की शराब राजस्थान के अजमेर और कोटा जिले की ओर से लाई जाना बताया जा रहा है। बरहाल देखने वाली बात यह है कि क्या पुलिस के हाथ इन तस्करों तक पहुंंच पाएंगे।
तीसरी लहर से बचने के लिए सुरक्षा कवच बनाने में जुटा प्रशासन
बन ही कच्ची शराब
शहरी क्षेत्र में जहां राजस्थान, धार और झाबुआ की शराब बेचने की सूचना सामन आ रही है। वहीं दूसरी और देहात में कच्ची शराब बनाकर बेचे जाने की सूचना भी आई है। हाल ही में भेरूगढ़ पुसिल ने ग्राम बरखेड़ी में कच्ची शराब के अड्डे पर दबिश मारी थी। इसी प्रकार शहर से मात्र 15 किलो मीटर की दूरी पर स्थित पानबिहार चौकी पुलिस ने तीन दिन पहले ग्राम कागदीकराडिया में दबिश देकर खाल के किनारे बनाई जा रही कच्ची शराब को नष्ट किया था।
स्वास्थ्यकर्मियों को भीख मांगता देख आश्चर्य में पड़े लोग
पीपलीनाका चौराहे पर एक साथ जलाये मुख्यमंत्री के पांच पुतले
नहीं होगी ऑक्सीजन बेड की कमी, पीटीएस में शुरू हुआ प्लांट
नहीं होगी ऑक्सीजन बेड की कमी, पीटीएस में शुरू हुआ प्लांट
तस्कर सरपंच यहां से ला रहा था स्प्रिट, पूछताछ कर रही पुलिस
शहर के हर चौराहे पर पुलिस और कांग्रेस के बीच धक्का मुक्की
UJJAIN-संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगों को लेकर बंद किया काम
सोशल डिस्टेंसिंग भुल कर सरकार के खिलाफ दिया धरना
तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव
पुलिस और सेवाधाम ने करवाया की मां-बेटी का मिलाप
प्यार में धोखा देकर नर्स के साथ किया दुष्कर्म
आखिर क्या कारण था बेटियों की शादी के आठवें दिन पिता ने खा जहर
विद्युत वितरण कंपनी का कर्मचारी कर रहा था शराब की तस्करी
एफओबी से पकड़ाया बैंक में चोरी करने वाला आरोपी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…