त्रिवेणी घाट पर स्नान किया तो होगी FIR
शनिश्चरी अमावस्या पर श्रीनवग्रह शनि मंदिर में रहेगा प्रतिबंध
उज्जैन में शनिश्चरी अमावस्या पर त्रिवेणी स्थित शिप्रा नदी और अन्य घाटों पर स्नान करना प्रतिबंधित किया गया है। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करेगी।
उज्जैन। Fri-09 July 2021
कलेक्टर आशीष सिंह आदेश जारी किए हैं कि शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या के दिन त्रिवेणी स्थित शिप्रा नदी और अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं और आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या को देखते हुए सख्त निर्णय लिया है। सामूहिक रूप से संक्रमण ना फैले इसके लिए अमावस्या के दिन त्रिवेणी स्थित शिप्रा नदी के घाटों पर स्नान और पूजा-पाठ करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंध के बावजूद अगर कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1960 की धारा 188 तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक 2005 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें…उज्जैन में जल संकट: 2 दिन छोड़कर होगा जल प्रदाय
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उक्त निर्णय लिया गया है। शुक्रवार सुबह एडीएम, एएसपी अमरेंद्र सिंह, डीएसपी सुरेंद्र सिंह राठौर, सीएसपी वंदना चौहान सहित तमाम अधिकारी त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पर निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों को बेरी गेट से बंद करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि शनिश्चरी अमावस्या के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शनि मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें…उज्जैन ईओडब्ल्यू EOW ने पकड़ा रिश्वतखोर ऑपरेटर
100 साल में बनता है योग
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शनिवार को दर्श अमावस्या के साथ शनिश्चरी का संयोग 100 साल में तीन बार बनता है। शनिश्चरी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में स्नान तथा घाट पर स्थित प्राचीन श्रीनवग्रह शनि मंदिर में दर्शन पूजन की मान्यता है,लेकिन कोरोना के मद्देनजर मंदिर में प्रवेश पर रोक रहेगी। शनिवार को सूर्य का उदय 5 बजकर 52 मिनट पर होगा। शुक्रवार को आरंभ होने वाली अमावस्या शनिवार सुबह 6.48 बजे तक रहेगी। मान्यता यह है कि जो तिथि सूर्योदय के समय दर्श रूप में सामने आती है, तो उसे सूर्य के अस्त काल तक मान्य किया जाता है। इस हिसाब से पूरे दिन शनिश्चरी अमावस्या का पर्वकाल मान्य होगा।
यह भी पढ़ें…Ujjain-ब्लैक फंगस का कहर: 7 मरीजों की आंख निकाली
रविवार से गुप्त नवरात्र प्रारंभ
आषाढ़ मास के तहत आने वाले गुप्त नवरात्र 11 जुलाई को रवि पुष्य नक्षत्र के दिव्य संयोग में आरंभ होंगे। पंचांगीय गणना के अनुसार इस पर सप्तमी तिथि का क्षय होने से नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। देवी आराधना के पर्वकाल में तीन रवि एक सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा। दिव्य योग व शुभ संयोगों की साक्षी में साधक सिद्धक्षेत्र उज्जैन में गुप्त साधना करेंगे। ज्योतिषाचार्यो के अनुसार श्रीमद्देवी भागवत में आदि शक्ति मां दुर्गा की उपासना के लिए चार नवरात्र का उल्लेख मिलता है। इसमें दो गुप्त व दो प्राकट्य नवरात्र कहे गए हैं। चैत्र व अश्विन मास के नवरात्र प्राकट्य तथा माघ व आषाढ़ के नवरात्र गुप्त नवरात्र कहलाते हैं। वैदिक तंत्र मंत्र व यंत्रों की साधना के लिए गुप्त नवरात्र का विशेष महत्व बताया गया है।
यह भी पढ़ें…
तीन स्थानों पर सनसनीखेज चोरी की वारदात
वैक्सीनेशन सेंटरों पर हंगामा, पुलिस ने तीन को लोगों को पकड़ा
ब्लैक बोर्ड पर सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी
Ujjain-तीसरी नजर से नहीं बच पाए लूटेरे, 4 वारदात कबूली
UJJAIN-बहनों के साहस के आगे पस्त हो गया लुटेरा
मंत्री यादव ने कैदियों से पूछा रोज मिलता है ऐसा भोजन
पत्नी के लिए लूट कर ले गया था लाल साड़ी
Ujjain : दुकानदार के गले पर चाकू अड़ाकर 1 साड़ी लेकर भाग गया
हासामपूरा जैन मंदिर में सनसनीखेज चोरी की वारदात
VIRAL VIDEO-सामने आया क्राईम ब्रांच की कार्रवाई का सच…
UJJAIN-भेरूगढ़ प्रिटिंग कारखाने में लगी भीषण आग
टैटू ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, मुथूट फायनेंस में हुई थी चोरी
डेयरी मेें इस तरह हाथ साफ कर गया बदमाश
UJJAIN-गुंडों की गैंग का गांधीनगर में आतंक
बदमाशों ने कर दिया पुलिस पर हमला, आरक्षक को दांतों से कटा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…