रेलवे फाटक पर ट्रक फंसा, ट्रेन को स्टेशन पर रोका
रेलवे फाटक पार करने की जल्दबाजी में फंसा ट्रक, हादसा टला
उज्जैन के समीप इंगोरिया और उन्हेल के बीच रेलवे फाटक Railway Gate पर शुक्रवार को एक ट्रक फंस गया। बताया जा रहा है कि फाटक बंद हो रहे थे। इसी दौरान चालक ने फाटक पार करने की जल्दबाजी में ट्रक दौड़ा दिया। फाटक बंद होते उसके पहले ही ट्रक बीच ट्रेक पर फंस गया। अचानक हुए घटनाक्रम से गेटमेन में हड़कंप मच गया। ट्रक फसने के कारण इंटरसिटी सहित तीन ट्रेनों को रोक दिया गया था। घटना के बाद रेलवे अधिकारी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे है।
ऑटो डील संचालक सरकार को लगा रहे चूना
इंगोरिया के समीप उन्हेल पलसोड़ के बीच रेलवे फाटक Railway Gate नंबर 10 ई को ट्रेन का समय होने पर बंद किया जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक तेजी से फाटक बंद होने के पहले वहां से गुजरने का प्रयास करने लगा। ट्रक बीच ट्रेक पर ही था तभी फाटक बंद हो गए और ट्रक बीच ट्रेक पर फंस गया। यह देख गेटमेन ने ट्रक को ट्रेक से हटाने के लिए चालक को कहा, बताया जा रहा है कि बीच ट्रेक पर एक्सल टूट जाने के कारण ट्रक आगे नहीं बढ़ पाया। यह देखकर गेटमेन ने तत्काल उज्जैन रेलवे स्टेशन पर इसकी जानकारी दी। ट्रक फंसने के कारण तत्काल रेड सिग्नल देकर ट्रेन को इंगोरिया के पहले ही रौक दिया गया।
शहर की सड़कों पर घूम रहे ठग, वृद्धों को लगा रहे चूना
दूसरे वाहनों से खींचकर हटाया
अचानक हुए घटनाक्रम से फाटक से लेकर उज्जैन स्टेशन तक हड़कंप मच गया। ट्रेन को बीच में ही रोक दिया गया। वही दूसरी और गेटमेन और अन्य लोगों ने दूसरे वाहनों से खींचकर ट्रक को रेलवे ट्रेक से हटाया। तकरीबन 30 मिनट तक ट्रक रेलवे ट्रेक पर फंसा रहा। जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
उज्जैन पुलिस की नाक में दम करने वाले चेन स्नेचर पकड़ाए
होगी कार्रवाई
इन ट्रेनों को रोका रेलवे फाटक के बीच ट्रेक पर ट्रक फंसने के कारण दिल्ली-इंदौर इंटसिटी तकरीबन 30 मिनट तक रूकी रही। इसके अलावा इंदौर-मुंबई दुरंतो और जोधपुर-इंदौर ट्रेन को भी स्टेशन पर ही रोक दिया गया था। अधिकारियोंं का कहना है कि रेलवे के नियमों के अनुसार ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…