Ujjain- बोरवेल में गिरने से 4 साल की बालिका की मौत
100 फीट से अधिक गहरे बोरवेल में 30 फीट पर फस गई थी बालिका
उज्जैन जिले के भेरूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगी खेड़ी में शनिवार को घर के बाहर खेलते हुए बालिका 100 फीट से अधिक गहरे बोरवेल में जा गिरी। परिजनों और ग्रामीणों ने जब उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
उज्जैन। Sat-07 Aug 2021
भेरूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जोगी खेड़ी में शनिवार दोपहर में दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर स्थित बोरवेल (Borewell) में 5 साल की बालिका (girl child) के गिर जाने से गांव में हड़कंप मच गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों ने बालिका को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। इलाज के लिए जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया।
ग्राम जोगीखेड़ी निवासी पदम सिंह पटेल के घर के बाहर 100 फीट से अधिक गहरा बोरवेल खुदा हुआ था। परिजनों का कहना है कि बोरवेल ढका हुआ था। शनिवार दोपहर 2.30 बजे 4 साल की बालिका देविका उर्फ राधा खेलते हुए बोरवेल में जा गिरी। अन्य बच्चों ने जब परिजनों को बताया तो गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी और इसी दौरान बालिका को निकालने के प्रयास भी शुरू कर दिए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने लोहे के तार की हेकड़ी बनाकर रस्सी के सहारे बोरवेल में डाली। कुछ ही देर में बालिका के कपड़े में हेकड़ी फंस गई और ग्रामीणों ने उसे बोरवेल से बाहर निकाल लिया।
गर्मी में खुदवाया था बोरवेल
परिजनों का कहना था कि बालिका के पिता ने गर्मी में उक्त बोरवेल खुदवाया था। जिसमें पानी नहीं निकले के कारण उसे बंद कर दिया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण उस पर डाली गई मिट्टी हट गई और बालिका खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरी। हादसा होते ही परिजन और ग्रामीणों ने तत्काल बालिका को अंदर से निकाल ने का प्रयास शुरू कर दिया था। लेकिन बोरवेल में पानी भरा हुआ था। संभवत: पानी में डूबने के कारण बालिका की मौत हो गई होगी।
हरकत में आया प्रशासन
बालिका के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। लेकिन प्रशासन जब तक मौके पर पहुंचता तब तक ग्रामीण और परिजनों ने ही रस्सी की सहायता से बालिका को बोरवेल से बाहर निकाल लिया था। परिजन उसे निजी वाहन से इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के पश्चात मृत घोषित कर दिया।
नहीं आई एम्बुलेंस
ग्रामीणों का आरोप है कि बालिका के बोरवेल में गिरते ही उन्होने सबसे पहले 108 एम्बुलेंस और उसके बाद डायल 100 को सूचना कर दी थी। लेकिन आधे घंटे से भी अधिक समय तक इंतजार करने के बाद भी न एम्बुलेंस आई और ना ही डायल 100 वहां पहुंची। इसी दौरान बालिका को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया। परिजन उसे अचेत अवस्था में ही निजी वाहन में डालकर इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
शिप्रा नदी में तीन युवक डूबे-एक की मौत
Ujjain पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा
बाइक में डाला पेट्रोल निकला पानी, पंप पर हंगामा
शिप्रा नदी में बारिश से आया उफान, डेम भी हो रही आवक
जिसे महाकाल मंदिर में मान रहे थे संदिग्ध वह निकला भोपाल का छात्र
बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, एक्टिवा से गिर कर घायल
Ujjain-मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर, भाई-बहन को रौंदा
हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा । अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार
2 शातिर चोर पकड़ाए, इस तरह करते थे चोरी
उज्जैन लॉकडाउन ने ली इंजीनियर की जान
UJJAIN-वैक्सीनेशन सेंटर पर इसलिए बुलानी पड़ी पुलिस
उज्जैन में पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…