UJJAIN-एक हजार मांगे तो पत्थर पर मारकर की हत्या
-श्मशान में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, दोनों ने साथ मिलकर पी थी शराब
उज्जैन। Sun-29 Nov 2020
तीन दिन पूर्व झारडा के समीप ग्राम कानाखेड़ी में मात्र एक हजार रुपए के लिए आरोपी ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। घटनावाले दिन दोनों ने पहले मिलकर शराब पी थी। नशे में उधार रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
झारडा थाना क्षेत्र के ग्राम कानाखेड़ी में 26 नवंबर की शाम रमेश पिता भेरुलाल 24 साल की हत्या अज्ञात बदमाश ने कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस ने गांव में ही रहने वाले मोहन पिता विक्रमसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मात्र एक हजार रुपए के लिए अपने ही दोस्त की हत्या की है। आरोपी ने अपना अपराध भी कबूल किया है।
शर्ट से हुई पहचान
थाना प्रभारी अरविन्द्र तांबे ने बताया कि घटना स्थल से एक शर्ट मिली थी। जिस पर खून के निशान भी थे। शुरूआत से ही पुलिस को शंका थी की उक्त शर्ट आरोपी का हो सकता है। मृतक रमेश के भाई ने भी पुलिस को बताया था कि रमेश 26 नवंबर गुरूवार को सुबह से दोस्त मोहन के साथ घर से निकला था। आखरी बार भी वह मोहन के साथ ही दिखाई दिया था। जिससे शंका की सुई मोहन पर जाकर टीक गई थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने पहले तो पुलिस को बरगलाया। लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने वह टूट गया और उसने सच्चाई बताई
झगड़े के बाद सिर पर दे मार पत्थर
आरोपी मोहन ने पुलिस को बताया कि रमेश ने उसे एक हजार रुपए उधार दिए थे। गुरूवार को दोनों के बीच शराब पीने की योजना बनी थी। जिसके चलते दोपहर से ही दोनों शराब पीने के लिए गांव के समीप श्मशान में पहुंच गए थे। शराब पीने के बाद दोनों को नशा हो गया था। इसी दौरान मृतक रमेश ने आरोपी मोहन से एक हजार रुपए मांग लिए। इसी बात को लेकर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई। झगड़ा बड़ा तो मोहन ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और समीप पड़ा भारी पत्थर उसके सिर पर दे मारा। सिर में गंभीर चोट लगी और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई।
यह था मामला…
गौरतलब है कि कानाखेड़ी निवासी रमेश गुजरात में मजदूरी करता था। वह 2 दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। गुरूवार को वह अपने घर से निकाला था। देर शाम तक जब वह घर नहीं आया तो उसका भाई खोजबीन के लिए घर से निकला। इसी दौरान गांव से कुछ ही दूरी पर श्मशान में रमेश अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उसे परिक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया था।
झारडा थाना क्षेत्र के ग्राम कानाखेड़ी में हुई युवक की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतक का दोस्त ही था। दोनों के बीच रुपए को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक
यह भी पढे…
शहर के मेडिकल स्टोर पर बिक रही नशीली दवाएं-DI ने की कार्रवाई
डंपर और टेंपो ट्रेवलर के बीच हुई भिड़ंत में उज्जैन के 3 लोग जिंदा जले
35 दिनों से फरार आरक्षक को पुलिस ने पकड़ा
पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, 5 महिला और 7 पुरूष पकड़ाए
मिल्क फूड फैक्ट्री पर पुलिस और प्रशासन का छापा
कार से आए बदमाश ले गए ढाई लाख 10 तोला सोने और चांदी के आभूषण
बेटे को बाजार भेज मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Ujjain- जयसिंहपुरा में गला रेतकर युवक की हत्या
15 रुपए की जबरन वसूली, 2 बसें जब्त- वीडियो देखें
कर्जदारों से परेशान युवक ने दीमक मारने की दवाई पी
UJJAIN-पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी
एसिड अटैक के 3 दिन बाद घायल महिला ने तोड़ा दम
बदमाशों के साथ मिलकर लड़कियां डाल रही थी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…