VIDEO-कलेक्टर ने कोरे कागज पर लिख कर दिया तब छोड़ा किन्नरों ने रास्ता
फंड की मांग को लेकर श्री हरि वैष्णव वैश्विक संघ के किन्नरों ने कलेक्टर कार्यालय पर किया प्रदर्शन
उज्जैन। The-23 Feb 2021
प्रदेश सरकार द्वारा किन्नरों को दिए जाने वाले फंड की मांग को लेकर मंगलवार को बृहस्पति भवन के बाहर किन्नरों ने कलेक्टर का घेराव कर दिया। तकरीबन आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद कलेक्टर ने कोरे कागज पर लिख कर दिया तब कहीं जाकर किन्नर कलेक्टर की गाड़ी के सामने से हट है।
दरअसल श्री हरि वैष्णव वैश्विक संघ से जुड़े किन्नरों को प्रदेश सरकार द्वारा दो लाखों रुपए का फंड उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन पिछले कई दिनों से फंड नहीं मिलने से किन्नरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फंड की मांग को लेकर किन्नर कई बार कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं। यही कारण है कि मंगलवार को कलेक्टर के सामने किन्नरों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह और किन्नरों के बीच काफी बहस बाजी भी हुई। कलेक्टर सिंह द्वारा लगातार किन्नरों को आश्वासन दिया जा रहा था। जिससे किन्नर भी बिखर गए और कलेक्टर की गाड़ी के सामने खड़े हो गए।
वीडियों देखें…
25 क्विंटल सरिया के नीचे दबने से दो ग्रामीणों की मौत
आने पर दिया जाएगा फंड
अंतरराष्ट्रीय किन्नरों के संगठन श्रीहरि वैष्णव वैश्विक संघ से जुड़े किन्नरों द्वारा जब कलेक्टर का घेराव किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश सरकार से कोई फंड नहीं आया है। जब भी फंड आएगा तब आप लोगों को दे दिया जाएगा। लेकिन किन्नरों का आरोप था कि कलेक्टर कार्यालय द्वारा लगातार उन्हें भ्रमित किया जा रहा है। फंड आने के बावजूद भी उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वह काफी दिनों से परेशान हो रहे हैं।
खुद की इज्जत बचाने के लिए शौकीन छोटे ठाकुर को उतारा मौत के घाट
बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को लूटा
गाड़ी के सामने खड़े हो गए किन्नर
कुछ देर तक चली बहस बाजी के बाद कलेक्टर किन्नरों को समझाते हुए बृहस्पति भवन से जाने के लिए अपनी कार में सवार हो गए। इस दौरान उन्होंने किन्नरों को अपने पी ए से मिलने को कहा। लेकिन किन्नरों ने कलेक्टर को जाने से रोक दिया और गाड़ी के सामने खड़े हो गए। इस दौरान काफी देर तक हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। अंतत: कलेक्टर को एक सादे कागज पर लिख कर देना पड़ा कि जब भी फंड आएगा तो वे उन्हें उपलब्ध करवा देंगे।
VIDEO-पेट्रोल पंप बंद करवाने पहुंचे कांग्रेसियों से CSP और TI की हुई कहासुनी
इन्होंने लगाया आरोप
अंतरराष्ट्रीय किन्नर संगठन से जोड़ी गुरु माता और किन्नर प्रिया तथा अर्चना ने आरोप लगाते हुए बताया जनवरी में हमारे संघ द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। उसके लिए शासन द्वारा 2 लाख रुपए की घोषणा की गई थी। हमें पूर्व में आश्वासन दिया गया था कि आपको फंड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। लेकिन फंड देने में आनाकानी की जा रही है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हमें फंड उपलब्ध करवाया जाए।
मकान ध्वस्त होते ही खत्म हो गया बदमाश मराठा का खौफ
Ujjain-मुलाकात के दौरान बनाई थी फरार होने की योजना
UJJAIN-ऐसा क्या हुआ जो कपड़े उतारने के बाद की हत्या
युवक की हत्या-रास्ते से निकलने की बात को लेकर हुआ था झगड़ा
UJJAIN-सावधान-कहीं आप को न ठग ले फर्जी लोन एप
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…