ujjain-कलयुगी पिता को अंतिम सांस तक जेल की सजा
-मनुस्मृति का श्लोक सुनाकर न्यायालधीश ने सुनाया फैसला
उज्जैन। Wed-10 Feb 2021
विशेष न्यायाधीश डॉ. आरती शुक्ला पाण्डेय के न्यायालय द्वारा कलयुगी पिता को धारा 376(2)(एफ)(एन), 376(एबी) भादवि में एवं सहपठित धारा 5/6 पॉक्सों एक्ट अंतिम सांस तक जेल कैद की सजा सुनाई। न्यायायल ने आरोपी को 2 हजार 500 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
उप-संचालक (अभियोजन) डॉ0 साकेत व्यास ने बताया कि चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले ड्रायवर पिता ने कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली अपनी ही 11 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म कर डाला। आरोपी पिता ने बेटी को धमकाते हुए कहा था कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसे जान से मार देगा। पिता की हैवानियत की शिकार हुई बेटी बुरी तरह से डर गई थी। वहीं दूसरी और आरोपी पिता लगातार 5-6 माह तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। तकलीफ बड़ने पर मासुम ने मॉ को घटना के बारे में बताया है। माता ने आगनवाडी कार्यकर्ता और चाइल्ड लाइन अधिकारी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद थाना चिमनगंज थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण में बालिका के साथ दुष्कर्म का होने से उप-संचालक डॉ. व्यास ने पैरवीकर्ता को समय-समय पर विधिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री सूरज बछेरिया, विशेष लोक अभियोजक उज्जैन के द्वारा की गई।
वायरल वीडियो, फेसबुक पर झांसे में लेकर आरक्षक का बनाया अश्लील वीडियो
न्यायालय ने की टिप्पणी
मनुष्य ने जब समाज के अस्तित्व व महत्व को मान्यता दी तब उसके कर्तव्यों व अधिकारों की व्याख्या निर्धारित करने तथा नियमों के अतिक्रमण करने पर दण्ड व्यवस्था करने की। आवश्यकता उत्पन्न हुई, यही कारण है कि विभिन्न युगों में विभिन्न स्मृतियों की रचना हुई, जिनमें मनुस्मृति को विशेष महत्व प्राप्त है, मनुस्मृति में 12 अध्याय तथा 2500 श्लोक है। प्रस्तुत प्रकरण के संदर्भ में मनुस्मृति के श्लोक के उद्धरण संदर्भनीय है। (पिताचार्य: सुह्न्माताभायार्पुत्र: पुरोहित:। नादण्डयोनामरोज्ञास्ति य: स्वधर्में न तिष्ठति) अर्थात जो भी अपराध करे वह अवश्य दण्डनीय है चाहे वह पिता, माता, गुरू, पत्नि, मित्र या पुरोहित ही क्यों ना हो।
ढाबा नहीं चला, बैंक का कर्ज बढ़ने लगा तो बन गया गांजा तस्कर
UJJAIN-एसटीएफ उज्जैन ने पकड़ा लाखों का अफीम एवं डोडाचुरा
ऐसी व्यवस्था की परिंदा भी नही मार पाएंगा पर , स्थानीय नेताओं की नो इंट्री
Ujjain-कार और वेन की भिड़ंत एक की मौत, 6 लोग घायल
Ujjain-कार्रवाई-कास्टिक सोडा मिलाकर बना रहे थे नमकीन
जश्न में नाच रहे 19 साल के युवक की मौत
लोकायुक्त ने महिला कर्मचारी को 500 की रिश्वत के साथ पकड़ा
ujjain-सूदखोरों से परेशान यूडीए कर्मचारी ने फांसी लगाई
UJJAIN-विक्रम विश्वविद्यालय में महाभारत, दो प्रोफेसरों के बीच हाथापाई
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…