Ujjain Crime News -पांच तस्कर गिरफ्तार, लाखों का गांजा जब्त
Ujjain Crime News -चिमनगंज थाना और क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई
Ujjain Crime News उज्जैन में चिमनगंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अलग-अलग कॉलोनियों में दबिश देकर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 41 किलो गांजा जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार है।
यह भी पढ़े …
- Ashram 3 Season Update । बॉबी देओल ने किया चौकाने वाला खुलासा
- MP में निजी वाहनों पर टोल टैक्स माफ, वाहन मालिकों के लिए गुड न्यूज़
Ujjain Crime News कानीपुरा रोड स्थित तिरुपति रिवेन्यू कॉलोनी में गांजा बेचे जाने की सूचना के बाद चिमनगंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस की टीम ने यहां से धर्मेंद्र उर्फ छोटू और छत्तीसगढ़ निवासी दुर्गेश को 20 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि पुलिस को देखकर सुनील चना निवासी इंदौर गेट भाग निकला। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं फरार आरोपी की खोजबीन की जारी है। आरोपी घर से ही गांजा बेचते थे। सुनील चना पर पूर्व में गांजा तस्करी प्रकरण दर्ज है। उसका परिवार भी गांजा तस्करी में लिप्त है।
इसी प्रकार मुखबीर से मिली सूचना के बाद दोनों टीमों ने मक्सी रोड स्थित बायपास पर शीतल पैलेस कालोनी में दबिश देकर जोगेंद्र निवासी चिमनगंज, पंचम निवासी छतीसगढ़ और इसरार निवासी तराना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 21 किलो गांजा जब्त किया। चिमनगंज थाना प्रभारी जितेंद भास्कर ने बताया कि सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि तराना निवासी इसरार के खिलाफ 9 केस दर्ज है। वह आदतन बदमाश बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े …
टीम को मिलेगा पुरस्कार
गांजा तस्करों की गिरफ्तारी में चिमनगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर, एसआई करण खोवाल, यादवेन्द्र सिंह परिहार, क्राइम ब्रांच प्रभारी सजय यादव, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक पवनसिंह चौहान, रूपेश बिडवान, आरक्षक कपिल राठौर, अनीस मंसुरी, प्रधान आरक्षक दिनेश बेस, आशुतोष नागर, हरेन्द्रसिंह, शैलेश योगी, श्याम वरण, रंजित पंवार, निर्मल, देलवार और चंदन नरवरिया की मुख्य भूमिका रही।
चिमनगंज थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना क्षेत्र की दो कॉलोनियों में दबिश मारकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 41 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। कार्रवाई में एक आरोपी फरार हो गया है। जिसकी खोजबीन की जा रही है।
आकाश भूरिया, एएसपी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…