प्रतिबंध पर भारी आस्था, घाटों पर कई लोगों ने किया स्नान
-शनि मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को पुलिस ने समझाइश देकर लौटाया
उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा शनिश्चरी अमावस्या पर त्रिवेणी स्थित शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं के स्नान के साथ ही मंदिर मेंं दर्शन पर प्रतिबंध लगाया हुआ था। उसके बाद भी सैकड़ों की संख्या में लोग उज्जैन पहुंच गए। हालांकि पुलिस की सख्ती के कारण लोगों को दर्शन नहीं हो पाए।
उज्जैन। Sat-10 July 2021
जिला प्रशासन द्वारा शनिश्चरी अमावस्या पर भले ही त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर में दर्शन-पूजन और नदी में स्नान पर प्रतिबंध लगाया हुआ था। लेकिन प्रतिबंध पर आस्था भारी रही। सैकड़ों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए नवग्रह श्री शनि मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। हालांकि पुलिस ने उन्हे समझाइश देकर लौटा दिया। प्रशासन की इस सख्ती का कुछ लोगों ने विरोध भी किया। जिन घाटों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। उन्हे छोड़कर लोग अन्य घाटों पर स्नान करने जा पहुंचे।
शनिश्चरी अमावस्या पर्व स्नान के लिये अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में लोग उज्जैन पहुंचे वहीं महाकालेश्वर दर्शनों के लिये भी देश भर के श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। महाकालेश्वर मंदिर में आनलाइन बुकिंग नहीं कराने वाले लोगों ने सशुल्क टिकिट खरीदकर भगवान के दर्शन किये। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण का हवाला देकर शनि मंदिर में दर्शन व त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिये प्रतिबंध लगाया था। लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग उज्जैन पहुंच गए। इन लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर शिप्रा में स्नान किया। कुछ लोगों ने शनि मंदिर में दर्शन करने का प्रयास भी किया। लेकिन पुलिस ने उन्हे बैरंग लौटा दिया।
यह भी पढ़ें…त्रिवेणी घाट पर स्नान किया तो होगी FIR
कई लोग हुए परेशान
शनि मंदिर में प्रतिबंध और स्नान पर रौक की जानकारी नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में उज्जैन पहुंच गए थे। ऑटो और मैजिक वालों ने भी ग्रामीणों का फायदा उठाते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड पर शनि मंदिर की आवाजें लगाकर लोगों को वाहनों में बैठाया और पुलिस बेरिकेडिंग तक ले जाकर छोड़ दिया। जब सैकड़ों लोग अलग-अलग रास्तों से शनि मंदिर तक जाने का प्रयास करने लगे तो यहां ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें प्रतिबंध की जानकारी देकर लौटा दिया। जिसके कारण सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें…उज्जैन में जल संकट: 2 दिन छोड़कर होगा जल प्रदाय
दूसरे घाटों पर किया स्नान
दर्शन और स्नान पर प्रतिबंध लगा होने के कारण कई लोग रामघाट पहंंच गए थे। लेकिन यहां भी पुलिस ने दत्त अखाड़ा, सुनहरी घाट, रामघाट, शिप्रा आरती द्वार घाट आदि स्थानों पर बेरिकेडिंग कर लोगों का आवागमन रोका गया था। पुलिसकर्मी घाट पर आने-जाने वाले लोगों को लौटा रहे थे। बावजूद इसके अनेक लोग नृसिंहघाट ब्रिज की सीढियां उतरकर घाट तक पहुंचे और नदी में डुबकी लगाकर पर्व स्नान कर लिया, जबकि अनेक लोगों ने छोटे पुल के पास नदी में डुबकी लगाई। नदी में स्नान के बाद लोगा महाकालेश्वर, हरसिद्धि, गोपाल मंदिर पर दर्शनों के लिये पहुंचे।
यह भी पढ़ें…उज्जैन ईओडब्ल्यू EOW ने पकड़ा रिश्वतखोर ऑपरेटर
महाकाल मंदिर में भी रही भीड़
शनिवार और शनिश्चरी अमावस्या होने पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालूओं की भीड़ आम दिनों के मुकाबले अधिक रही। ऑनलाइन बुकिंग के सभी स्लॉट पूरी तरह से बुक हो गए थे। इसके बाद भी सैकड़ों लोगों ने 250 रुपए की रशीद कटवाकर शीघ्र दर्शन किए। महाकाल मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे।
यह भी पढ़ें…
ब्लैक फंगस का कहर: 7 मरीजों की आंख निकाली
तीन स्थानों पर सनसनीखेज चोरी की वारदात
वैक्सीनेशन सेंटरों पर हंगामा, पुलिस ने तीन को लोगों को पकड़ा
ब्लैक बोर्ड पर सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी
Ujjain-तीसरी नजर से नहीं बच पाए लूटेरे, 4 वारदात कबूली
UJJAIN-बहनों के साहस के आगे पस्त हो गया लुटेरा
मंत्री यादव ने कैदियों से पूछा रोज मिलता है ऐसा भोजन
पत्नी के लिए लूट कर ले गया था लाल साड़ी
Ujjain : दुकानदार के गले पर चाकू अड़ाकर 1 साड़ी लेकर भाग गया
हासामपूरा जैन मंदिर में सनसनीखेज चोरी की वारदात
VIRAL VIDEO-सामने आया क्राईम ब्रांच की कार्रवाई का सच…
UJJAIN-भेरूगढ़ प्रिटिंग कारखाने में लगी भीषण आग
टैटू ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, मुथूट फायनेंस में हुई थी चोरी
डेयरी मेें इस तरह हाथ साफ कर गया बदमाश
UJJAIN-गुंडों की गैंग का गांधीनगर में आतंक
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…