गुड न्यूज- उज्जैन के PTS में शुरू होगा 100 बेड का कोविड केयर सेन्टर
-जल्द बढ़ाए जाएंगे बेड अलग से रह सकेंगे क्वारेंटाईन
उज्जैन। Thu-22 Apr 2021
उज्जैन के लिए गुड न्यूज यह है कि मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कोविड केयर सेन्टर 23 अप्रैल से शुरू होगा। यहां उन लोगों को रहने की सुविधा दी जाएगी, जो कोरोना काल में अपने घर पर क्वारेंटाईन नहीं रह सकते। जल्द ही सेंटर में बेड की संख्या को बढ़ाया भी जाएगा। क्वारेंटाईन सेंटर की शुरूआत होने से कोरोना काल में कुछ हद तक राहत मिलेगी।
गुरूवार को विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, आईएमए के डॉ.कात्यायन मिश्र, समाजसेवी रवि सोलंकी एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सेंटर का निरीक्षण किया। विधायक पारस जैन ने इस सम्बन्ध में बताया कि समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से यह कोविड केयर सेन्टर प्रारम्भ किया गया है। यहां पर ऐसे मरीजों को रखने एवं उनके समुचित उपचार की व्यवस्था की जायेगी, जिनके घरों में पृथक से क्वारेंटाईन में रहने की व्यवस्था नहीं है। विधायक जैन ने सामाजिक संस्थाओं एवं सक्षम लोगों से सेवा के इस कार्य में जुड़ने की अपील की है। संस्थाएं ऑक्सीजन कांसंट्रेटर व राशि का दान कर सकती हैं।
कोरोना इफेक्ट-बिना बैण्ड-बाजा और बारात के होगी शादी
निजी डॉक्टर देंगे सेवा
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में आने वाले समय में कोविड केयर सेन्टर में 900 बेड की व्यवस्था करने की योजना है। 23 अप्रैल से यहां 100 बेड प्रारम्भ किये जा रहे हैं। इस सेन्टर के संचालन में आईएमए द्वारा सहयोग किया जा रहा है। प्रायवेट डॉक्टर यहां अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि यहां सामान्य लक्षणों वाले कोविड पॉजीटिव मरीजों को रखा जायेगा। साथ ही इस सेन्टर पर ऑक्सीजन कॉसंट्रेटर की सुविधाएं भी दी जा सकेंगी।
सरपंच के खेत से पकड़ाई अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री
ऑक्सीजन प्लांट की होगी शुरूआत
निकट भविष्य में यहां पर एयर सेपरेशन मशीन लगाकर ऑक्सीजन बेड स्थापित किये जायेंगे। समाजसेवी रवि सोलंकी ने बताया कि उद्योगपतियों एवं व्यापारियों द्वारा उज्जैन सिटीजन फोरम के माध्यम से यहां पर 50 लाख रुपये लागत का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी क्षमता तीन हजार लीटर प्रतिघंटा ऑक्सीजन देने की रहेगी।
Ujjain-घर में घुसकर दंपति पर हमला, नगदी और आभूषण लूटे
जिला कोरोना योद्धा सेल गठित
उज्जैन में एक बार फिर बड़ा लॉकडाउन
Ujjain-अंधविश्वास-झाड़ फूंक से कर रहा था बुखार का इलाज
सीएसपी ने बाइक सवारों को पकड़ा, लगवाई उठक-बैठक
Ujjain-बीमार को ले जा रही कार को रोका, अस्पताल में मौत
उज्जैन में लगा 19 अप्रैल तक लॉकडाउन
UJJAIN-लॉकडाउन लगते ही शहर में चली गोली
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
Ujjain-कुछ ही देर में सड़कों पर पसरेगा सन्नाटा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…