उज्जैन को मिली जल संकट से मुक्ति, गंभीर डेम फुल, देखिये ड्रोन फोटोग्राफी
गंभीर डेम के साथ ही शिप्रा नदी में आई बाढ़, अधिकारियों ने ली राहत की सांस
उज्जैन को जल संकट से शुक्रवार को पूर्ण रूप से मुक्ति मिल गई। गंभीर डेम पूरी तरह से फुल हो गया। जिसके कारण सुबह 6 बजे गंभीर डेम का एक गेट खोलना पड़ा। वहीं दूसरी और इंदौर देवास में हुई तेज बारिश के कारण शिप्रा में भी बाढ़ आ गई। जिसके कारण रामघाट सहित अन्य घाट जल मग्न हो गए। डेम फूल होने के साथ ही नगर निगम अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।
गुरूवार रात को गंभीर डेम के कैचमेंट ऐरिया में हुई झमाझम बारिश और यशवंत सागर से छोड़े गए पानी की आवक से उज्जैन को जल संकट से राहत मिल गई है। गंभीर बांध प्रभारी अशोक शुक्ला ने बताया कि यशवंत सागर का एक गेट गुरुवार रात 11 बजे खोला गया था जो शुक्रवार सुबह 6 बजे बंद किया गया। वहां से छोड़ा गया पानी आना शुरू हो गया था। डेम में पानी का फ्लो अधिक होने के कारण गंभीर डेम का गेट एक गेट पहले आधा मीटर, एक मीटर और उसके बाद डेढ़ मीटर तक खोलना पड़ा। हालांकि शाम होते-होते गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
यशवंत सागर डेम का जल स्तर इंदौर और आसपास के क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण बढ़ा। जिसके कारण यशवंत सागर डेम के गेट खोलना पडेÞ। जिसके चलते शुक्रवार सुबह 6 बजे जैसे ही गंभीर बांध का जलस्तर 2110 एमसीएफटी पर पहुंचा तो बांध का गेट नंबर 3 खोलना पड़ा। यशवंत सागर डेम से रात के समय छोड़े गए पानी की लगातार हो रही आवक के कारण गंभीर बांध का गेट शुक्रवार दोपहर तक खुला रखना पड़ा।
यह है गंभीर डेम का कैचमेंट एरिया
गौरतलब है कि बड़नगर ब्रिज से लेकर गंभीर डेम तक के ग्रामीण क्षेत्र को डेम का कैचमेट एरिया कहा जाता है। उक्त क्षेत्र में ग्राम नलवा, खडोतिया, चांदखेड़ी, मतांगना, बमनाबाती, फाजलपुरा, खरेट और ग्राम बड़वई सहित अन्य क्षेत्र शामिल है। गुरूवार रात में भले ही शहर में बारिश नहीं हुई लेकिन कैचमेंट एरिया में झमाझम बारिश होने से गंभीर डेम फुल हो गया और उज्जैन को संभावित जल संकट से निजात मिल गई।
शिप्रा नदी में आई बाढ़
इंदौर में गुरुवार शाम 7 बजे शुरू हुई तेज बारिश रात 11 बजे तक जारी रही। इसके चलते यशवंत सागर डेम में एकाएक पानी बढ़ना शुरू हो गया था। इसके चलते यहां के गेट रात 11 से सुबह 6 बजे तक करीब 7 घंटे तक खोले गए। वहीं देवास और शिप्रा की ओर भी तेज बारिश होने से उज्जैन में शिप्रा नदी में बाढ़ आ गइ। जिसके कारण रामघाट सहित नदी के सभी घाट जल मग्न हो गए। दोपहर तक छोटी रपट के दो से तीन फीट उपर से पानी बह रहा था।
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
अवैध कॉलोनी काटने वालों के तोड़े जाऐंगे मकान
उज्जैन के लिए खुश खबरी-गंभीर डेम का बढ़ रहा जल स्तर
लाखों की चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सारा माल बरामद
उज्जैन को राहत-गंभीर डेम में 1130 एमसीएफटी पानी
उज्जैन लोकायुक्त ने सीएमओ और पंचायत समन्वयक को पकड़ा
उज्जैन महाकाल मंदिर में मेट्रो स्टेशन की तरह मिलेगी एंट्री
इंदौर में हुई बारिश से शिप्रा नदी उफान पर गंभीर डेम में आवक जारी
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
बॉयफ्रेंड ने चांटा मारा तो चौथी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया अकाउंट मैनेजर
17 महीने बाद भस्म आरती में जयकारों से गूंजा महाकाल मंदिर
हीरा मिल की चाल में युवक की हत्या
जियो मार्ट का सुपरवाइजर निकला लाखों की चोरी का मास्टर माइंड
जिओ मार्ट में लाखों की सनसनीखेज चोरी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…