उज्जैन। Sat-17 Apr 2021
उज्जैन शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। शनिवार दोपहर को आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। निर्णय के तहत अब 19 अप्रैल के बजाय 26 अप्रैल तक शहर में लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि इस बार कुछ दुकानदारों को भी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ध्यान में रखते हुए उज्जैन शहर में लॉक डाउन की अवधि 26 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। हालांकि इस दौरान सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक अति आवश्यक सामग्री की दुकानें खुल सकेंगी। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया था। बावजूद इसके लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण शनिवार को उक्त निर्णय लिया गया।
दुकानों का दायरा बढ़ाया
वैवाहिक मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि वैवाहिक सामग्री की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी जाएगी। प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक दुकानें खुल सकती है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग और तय नियमों के साथ ही अपना कारोबार जारी रख सकते हैं।
नहीं थम रहा संक्रमण
गौरतलब है कि उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 323 नए मरीज शुक्रवार शाम तक सामने आ चुके थे। वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अभी तक 125 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है। हालांकि यह आंकड़ा वास्तविक आंकड़े से कहीं अलग बताया जा रहा है। संक्रमण नहीं थमने की दशा में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…