उज्जैन जिले में यहां हुई इस साल की सबसे अधिक बारिश
सर्वाधिक बारिश नागदा तहसील में 150 मिमी दर्ज, सबसे कम घट्टिया तहसील में 46 मिमी
उज्जैन जिले में इस साल की सबसे अधिक और सबसे कम बारिश वाली तहसील की जानकारी भू-अभिलेख शाखा द्वारा दी गई। इस बारिश के सीजन में नागदा में सबसे अधिक तथा घट्टिया तहसील में सबसे कम बारिश दर्ज की गई।
उज्जैन। Wed-23 Jun 2021
इस साल जुन में माह में जिले में अभी तक औसत 85.5 मिमी बारिश हुई है। अभी तक इस वर्ष सर्वाधिक बारिश नागदा तहसील में 150 मिमी दर्ज की गई है। सबसे कम बारिश अभी तक घट्टिया तहसील में 46 मिमी रिकार्ड की गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 23 जून की सुबह तक घट्टिया तहसील में 6 मिमी, खाचरौद में 41 और बड़नगर तहसील में 16 और उज्जैन तहसील में 15 मिमी बारिश हुई है।
उज्जैन के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले में अभी तक उज्जैन तहसील में 73 मिमी, घट्टिया में 46, खाचरौद में 131, नागदा में 150, बड़नगर में 59, महिदपुर में 92, झारड़ा में 88 और तराना तहसील में 45 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 113 मिमी, घट्टिया में 92, खाचरौद में 56, नागदा में 67, बड़नगर में 61, महिदपुर में 69, और तराना तहसील में 183 मिमी बारिश हुई थी। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 91.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई थी। पिछले साल की अपेक्षा उज्जैन तहसील में इस साल बारिश का औसत कम रहा है।
Ujjian-वेतन चाहिए तो देने होगा वैक्सीन का प्रमाण पत्र
यहां आई परेशानी
मंगलवार को हुई दो बार की हुई बारिश के कारण नई सड़क और नलिया बाखल का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। नई सड़क पर घुटने तक पानी भर गया था। नई सड़क बिजली घर के पीछे वाले हिस्से में दुकानों में पानी घुस गया। जिन दुकानों में पानी घुसा वहां व्यापारियों का नुकसान हो गया था। इसके अलावा नलिया बाखल क्षेत्र में भी दो फीट तक पानी भर गया। जीरो पाइंट ब्रिज से राजरायल्स कॉलोनी की ओर जाने वाले डाइवर्सन रोड पर पानी भर जाने से लोग परेशान होते रहे।
यह भी पढ़ें…उज्जैन पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आयकर आयुक्त
यहां करें शिकायत
अधिक बारिश होने और क्षेत्र में पानी जमा होने पर शहर वासी नगर निगम कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0734-2535244 के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0734-2525253 के साथ ही होमगार्ड के आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का नंबर 0734-2527166 पर सूचना कर सकते है। डूब जैसी तथा आपत काल होने पर होमगार्ड के साथ ही डायल 100 और 108 एम्बुलेंस को भी सूचना की जा सकती है।
यह भी पढ़ें…UJJAIN-युवक की हत्या कर खदान में फैंकी लाश
बाढ़ नियंत्रण को लेकर होगी बैठक
कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बारिश के सीजन में बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में गुरूवार को बृहस्पति भवन में बैठक आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी ने सम्बन्धित जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे आपदा प्रबंधन की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें…
डेढ़ साल के प्यार का दुखद अंत: प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर
उज्जैन ने बनाया रिकार्ड, एक लाख से अधिक ने लगवाया टीका
लॉकडाउन: बाजार बंद सड़कों पर आवागमन चालू
एक दिन में लगाए जाएंगे इतने टीके, जानकर रह जाएंगे हैरान
नशे की लत ने रोड़ पर ला दिया इस बैंक अधिकारी को
ऐसे फेसबुक फ्रेंड से बचके, 5 साल के बालक को ले गया उठाकर
65 साल के वृद्ध का शातिर दिमाग, दंग रह गए पुलिस अधिकारी
उज्जैन पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से पकड़ा शातिर बदमाश
चोरों ने मचाया आतंक, परिवार के लोगों को कर दिया कैद
उज्जैन के वृद्ध का दावा, शरीर पर चिपक रही लोहे की वस्तु
UJJAIN-चामुंडा माता चौराहे पर दर्दनाक हादसा
शिप्रा नदी में इसलिए कुद गया इंदौर का युवक, डूबने से हुई मौत
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…