लापरवाही पर निगम का 7 लाख का जुर्माना
21 दिन में मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्रवाई
हम नहीं सुधरेंगे…
उज्जैन। लॉकडाउन के पश्चात अनलॉक 1.0 के बाद से नगर निगम ने लापरवाही बरतने वालों से 7 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। नगर निगम की यह कार्रवाई 21 दिन के अंदर ऐसे लोगों पर की गई है। जिन्होंने मास्क नहीं पहने या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद आज भी कई लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
कोविड-19 के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा तकरीबन ढाई महीने का लाभ डाउन संपूर्ण देश में किया गया था। 1 जून से लॉकडाउन में राहत देते हुए अलग-अलग हिस्सों में लोगों को नियमों के साथ बाहर निकलने के लिए अनुमति दी गई। बावजूद इसके कई लोग ऐसे हैं जो नियमों को ताक पर रखकर अपनी जान पर खेल रहे हैं। ऐसे ही लोगों पर पुलिस और नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके लोग हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर लापरवाही बरत रहे हैं। यही कारण है कि पिछले 21 दिनों में नगर निगम द्वारा नियमों का पालन ना करने वाले लोगों पर 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। गौरतलब है कि नगर निगम की विभिन्न टीमें लगातार शहर के क्षेत्रों में घूम कर कार्रवाई कर रही है।
दुकानदार भी बरत रहे लापरवाही
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने संक्रमण से बचाव के लिए बाजार को दो हिस्सों में खोलने का निर्णय लिया था। जिसके तहत संपूर्ण शहर की दुकान है आमने सामने एक-एक दिन के अंतराल में खोली जाएंगी। ताकि लोगों को और व्यवसायियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। बावजूद इसके कई दुकानदार ऐसे हैं जो नियमों को ताक पर रखकर लापरवाही बरते नहा रहे हैं। नगर निगम द्वारा ऐसे ही दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई लगातार की जा रही है।
अधिकारियों ने दुकान को कर दिया सील
गौरतलब है कि नगर निगम की अलग-अलग टीमें नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदार और लोगों पर कार्रवाई कर रही है। ऐसे ही कुछ दुकानदारों पर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की थी। नगर निगम की टीम ने सोमवार को फ्रीगंज स्थित जैन लस्सी और नमकीन की दुकान पर कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान को सील कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि दुकानदार द्वारा नियम के विरुद्ध दुकान खोली गई थी। जिसके तहत दुकान संचालक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया है।
युवक को मारे चाकू, इलाज के दौरान दम तोड़ा
उज्जैन पुलिस को मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए ट्राला चोरों को पुलिस ने दबोचा
20 लाख की धोखाधडी, आरोपी गिरफ्तार
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…