Ujjain News: पार्क में युवती के साथ बैठा था युवक, पकड़ाया तो कर दी पिटाई
हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रात के अंधेरे में पकड़ा और कर दी पिटाई
उज्जैन (Ujjain) में शादीशुदा युवती के साथ बैठे युवक को हिंदूवादी (Hinduist) संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पीट दिया। युवक का नाम आमिर है। कार्यकर्ताओं के नाम पूछने पर उसने अपना नाम राहुल बताया। असल नाम आमिर है। पीटने के बाद युवक पर लव जिहाद (love jihad) का आरोप लगाते हुए उज्जैन पुलिस (Ujjain Police) के हवाले कर दिया गया।
घटना शहर के थाना माधवनगर इलाके के कोठी रोड स्तिथ विक्रम कीर्ति मंदिर पार्क की है। रात की घटना का VIDEO भी सामने आया है। इसमें युवक की पिटाई के दौरान युवती उसे बचाने की कोशिश करती नजर आ रही है।
बजरंग दल (Bajrang Dal) के जिला संयोजक पिंटू कौशल ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के बेगमबाग पक्की गली निवासी आमिर खान (21) हिंदू युवती के साथ पार्क में बैठकर अश्लील हरकत कर रहा है। वह उसे कई दिन से परेशान भी कर रहा है। पार्क पहुंचे तो दोनों बैठे हुए मिले। युवक से उसका नाम पूछा तो पहले उसने राहुल नाम बताया, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम आमिर खान बताया।
ये भी पढ़े एक बार चार्ज करने पर 300 किमी दौड़ने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
ये भी पढ़े बॉबी देओल ने किया चौकाने वाला खुलासा
लव जिहाद की आशंका पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के सुपुर्द किया है। युवती शादीशुदा है। अभी मां के पास उज्जैन आई हुई थी। उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया है। माधव नगर थाने (Madhav Nagar Police Station) के टीआई मनीष लोधा ने बताया कि युवती ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…