भैंकर

Ujjain News: पत्नी को जबरन ले गए तो पति ने खाया जहर

Ujjain News: सास-ससुर से विवाद के बाद युवक ने दी थी धमकी, केस दर्ज

उज्जैन (Ujjain) में ग्राम उण्डासा में सास-ससुर पत्नी को जबरन मायके ले गए तो पति ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले का जांच में लिया हैं।

पुलिस ने बताया कि रोहित पिता भादर सिंह 22 साल निवासी उण्डासा को उसके परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां देर रात में इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार रोहित ने जहर खाया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे भर्ती करवाया था। उसके परिजनों ने बताया कि रोहित की डेढ़ वर्ष पहले संजना निवासी चक कमेड़ से शादी हुई थी। गुरूवार को उसके ससुर राधेश्याम, सास रोहित के घर पहुंचे और संजना को जबरन लेकर लेकर चले गए।

ये भी पढ़े महानंदा नगर स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत

ये भी पढ़े रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, 4 साल के बच्चे पर चढ़ गई कार

विवाद के दौरान दी थी धमकी

पत्नी को ले जाने की बात पर रोहित का सास और ससुर से विवाद भी हुआ था। झगड़े के बीच रोहित ने उन्हे धमकी भी दी थी की अगर वे संजना को लेकर गए तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा। लेकिन ससुर और सास को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ और ससुरालजन संजना को लेकर चले गये। इसी कारण रोहित ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Back to top button
अक्षय कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में क्लिक कीं 184 सेल्फी कुमार विश्वास का RRS पर निशाना, कथा में बताया अनपढ़ सोनू निगम से मारपीट, शिवसेना विधायक के बेटे पर लगे आरोप नयन सुख वेब सीरीज देखिये नौकर की दीवानी

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.