Ujjain news शहर की सड़कों पर घूम रहे ठग, वृद्धों को लगा रहे चूना
Ujjain news वृद्ध और महिलाओं को बना रहे निशाना, दो वारदातें आई सामने
Ujjain news शहर की सड़कों पर ठगों का एक गिरोह सक्रिय है। अकेल जा रहे वृद्धों को झांसे में लेकर सोने के आभूषण ठग रहे है। शहर में अब तक इस प्र्रकार की दो वारदातें सामने आ चुकी है। ठगों का गिरोह एकांत में जाने वाले वृद्धों को अपना शिकार बना रहा है। पहले भी इस प्रकार की वारदातें हो चुकी है। लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
सैक्रिन मिलाकर बनाया टोस्ट, फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई
लोहे का पुल निवासी कलाबाई मालवीय पति रामस्वरूप मालवीय 65 साल 25 अक्टूबर को दोपहर 12.30 से 1.30 के बीच पैदल घूमने घर से नगारची बाखल की ओर आ रही थी। इस दौरान वह एक मकान के ओटले पर जाकर बैठ गई थी। तभी एक ठग आया और महिला को झांसे में कर डरा दिया। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने वृद्धा के सोने के टॉप्स लेकर भाग निकला। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी हुुई है।
भेरूगढ़ जेल में सलाखों के पीछे महिला बंदियों ने किया पूजन
निकले पत्थर के टुकड़े
Ujjain news पुलिस के अनुसार वृद्ध जब मकान के ओटले पर बैठी थी तभी ठग उसके पास आया और वृद्धा से कहा कि बाजार में चोर घूम रहे हैं। कहीं तुम्हारे सोने के टॉप्स कोई चुराना ले। ठग ने वृद्धा से कहा की सोने के टॉप्स कान से निकालकर रूमाल में बांधकर रख लो। तभी ठग ने वृद्धा से टॉप्स लेकर 100 के नोट में पुड़िया बनाकर वापस वृद्धा को दे दी। वृद्धा ने जब घर लौटकर नोट की पुड़िया देखी तो उस में पत्थर के टुकड़े निकले।
अक्षय कुमार आएंगे उज्जैन-महाकाल मंदिर में होगी शूटिंग
थाने में केस दर्ज
पत्थर के टुकड़े देखकर वृद्धा घबरा गई। उसने तत्काल घटना की जानकारी अपने बेटे को दी और अगले दिन खाराकुआं थाने पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि टॉप्स व चेन की कीमत 20 हजार रुपए के लगभग है। 100 रुपए के नोट की पुड़िया बनाने के दौरान आरोपी ने कलाकारी दिखाते हुए सोने के टॉप्स चुरा लिए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।
भाजपा नेता ने सरकारी जमीन पर काट दी कॉलोनी, केस दर्ज
यहां भी हुई थी वारदात
गौरतलब है कि कलालसेरी निवासी इंदिराबाई नामदेव से मुसद्दीपुरा में इसी प्रकार से अज्ञात बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र ठग लिया था। बदमाश ने महिला को मुफ्त साड़ी बंटने का लालच देकर मंगलसूत्र उतरवाया और पुड़िया में पत्थर देकर चला गया था। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है। पुलिस को शंका है कि इस प्रकार की वारदातें करने वाला एक गिरोह शहर में सक्रिय है।
हर बार अलग झांसा
उल्लेखनीय है कि ईरानी गिरोह के सदस्य ही इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते है। कभी पुलिस अधिकारी तो कभी आम व्यक्ति बनकर महिला और वृद्धों को झांसे में लेते है। इनके निशाने पर वहीं लोग होते है जो सोने के आभूषण पहन कर अकेले घर से बाहर निकलते है। गिरोह के सदस्य नजर रखकर एकांत में अपने शिकार को रोकते है और उसे बातों में उलझाकर ठग लेते है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…