Ujjain News-नशे की लत पूरी करने के लिए की थी चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
-बीएड कॉलेज के कम्प्यूटर ऑपरेटर के घर में की थी चोरी, चोरी का माल जब्त
उज्जैन में कोतवाली पुलिस ने ujjain news Police arrested two thief accused एक नाबालिग और एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी जब्त किया हैं। आरोपियों ने बहादुरगंज में रहने वाले एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के घर से नगदी और कीमती सामन पर हाथ साफ कर दिया था। उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। गुरूवार को एएसपी ने पूरे मामले का खुलासा किया।
ये भी पढ़े पंवासा में चाकूबाजी, युवक की मौत, तीन घायल
ये भी पढ़े आगर रोड पर भीषण हादसा, कार सवार लोगों की दर्दनाक मौत
एएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 27 फरवरी को उमेश चौहान पिता इंद्रसिंह निवासी बहादुरगंज के सूने मकान में अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़ा था। यहां से बदमाशों ने सोने-चांदी के आभूषण सहित कैमरा, लेपटॉप, कीमती घड़ियां चुरा ले गए थे। घटना के समय चौहान का परिवार महिदपुर में आयोजित शादी समारोह में गया था। लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी लगी थी।
उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की और राहुल पिता रमेश सुर्यवंशी निवासी बहादुरगंज व उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर से कैमरा, लेपटॉप, घड़ियां और जेवर आदि बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक नशे के आदी हैं और उन्होंने नशे की लत पूरी करने के लिए ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
दोनों करते है नशा
कोतवाली थाना प्रभारी एनबी सिंह परिहार ने बताया कि राहुल और नाबालिक नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिये ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने पुलिस के सामने कबूल किया कि चोरी के आभूषण व अन्य सामान बहादुरगंज के ही व्यक्ति को बेच दिये थे जिससे पुलिस ने माल बरामद किया है। दोनों ही प्रायवेट स्कूल के छात्र हैं। बता दें कि नशे की लत के कारण कई स्कूली छात्र असामाजिक तत्वों के संपर्क में आने के बाद अपराध करने लगते हैं।
ये भी पढ़े रिश्वत लेते पकड़ाया निगम अधिकारी तो बचाने पहुंच गए नेता
ये भी पढ़े महाकाल थाना पुलिस ने निकाला 4 कुख्यात बदमाशों को जुलूस
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
सनसनीखेज चोरी का खुलासा करने में सीएसपी ओपी मिश्रा, प्रभारी एनबी सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक आत्माराम परमार, सर्वेन्द्र सिंह, आरक्षक विनोद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…