उज्जैन तड़का
Ujjain News होटल में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट, महिला ने बताई आपबीती
उज्जैन में इंदौर गेट स्थित होटल कलश में नकाबपोश बदमाशों ने मचाया आतंक
उज्जैन (Ujjain) में इंदौर गेट स्थित होटल कलश (Hotel Kalash) में नकाबपोश बदमाशों ने रविवार तड़के जमकर लूटपाट की. बदमाशों ने 2 कमरों में परिवार के साथ सो रहे लोगों को जगा कर उनके आभूषण और नगदी लूट लिए. बदमाशों ने भागते समय होटल के रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी से भी लूटपाट की. सनसनीखेज घटना से उज्जैन पुलिस (Ujjain police) सकते में आ गई. आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीम बनाई गई है.
शनिवार तड़के 4 के बीच इंदौर गेट (Indore Gate) स्थित होटल कलश (Hotel Kalash) में तीन नकाबपोश बदमाश घुस आए. बदमाशों ने यहां पर रिसेप्शन में सो रहे कर्मचारी कुंदन सिंह को जगाया और पिस्टल चाकू दिखाकर धमकाया. बदमाशों ने कुंदन के दोनों हाथ बांध दिए और उसे होटल (Hotel) के अंदर ले गए. जहां पर उन्होंने रूम नंबर 205 खुलवाया. रूम में विदिशा (Vidisha) में रहने वाले चंद्रेश पत्नी पूजा लोधी और साला जितेन ठहरे हुए थे. बदमाशों ने उनके बैग से 4000 नगदी और सोने की चेन (Gold chain) लूट ली. इसके बाद उन्होंने सभी को उसी कमरे में बंद किया और आगे बढ़ गए.
नकाबपोश बदमाशों ने इसके बाद रूम नंबर 101 खुलवाया जहां दिल्ली(Delhi)निवासी सुनील कुमार बेटी शिवांगी और बेटे के साथ सो रहे थे. बदमाशों ने इनके पास से 19000 नगद दो सोने की चेन और सोने के टॉप्स लूट लिए. लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने इनको भी
कमरे में बंद कर दिया.
इसके बाद बदमाशों ने कुंदन को धमकाते हुए उसकी चांदी की चेन और कुछ रुपए नकदी जीने और भाग निकले. अचानक हुए इस घटनाक्रम से होटल (Hotel) के कर्मचारी और यहां ठहरे लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर महाकाल थाना (Mahakal Police Station) पुलिस के साथ-साथ साइबर सेल (cyber cell) जांच के लिए पहुंची.
रेलवे स्टेशन की ओर से आए थे बदमाश
जांच के लिए मौके पर सीएसपी ओपी मिश्रा और महाकाल थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे. सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) से पुलिस जानकारी मिली की बदमाश रेलवे स्टेशन (railway station) की ओर से सड़क का डिवाइड अकाश करके होटल में आए थे. तीनों बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए नकाब बांध रखा था. लूट करने के बाद तीनों बदमाश इंदौर गेट से ही एक ऑटो में बैठ कर भाग निकले.
डीवीआर के तार काटे
नकाबपोश बदमाश जब होटल में घुसे तो उन्होंने सबसे पहले कर्मचारी कुंदन को नींद से जगाया. कुंदन को बांधने के बाद उन्होंने होटल (Hotel) में लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) के डीवीआर के बारे में पूछताछ की. डीवीआर (DVR) देखते ही बदमाशों ने सबसे पहले उसके तार काटने का प्रयास किया लेकिन पहले प्रयास नहीं करंट लगने के बाद उन्होंने बड़ी ही चतुराई से कपड़े की मदद से उसके तार निकाल दिए.
वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…