उज्जैन तड़का

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ाए होटल कलश में लूट करने वाले आरोपी

Ujjain News- 48 घंटे में उज्जैन पुलिस ने किया सनसनीखेज लूट का खुलासा, होटल में लूट करने वाले इंदौरी बदमाशों को उज्जैन पुलिस ने तोड़ा

Ujjain News उज्जैन में इंदौर गेट स्थित होटल (Hotel) कलश में लूट करने वाले तीन इंदौरी बदमाशों को उज्जैन पुलिस (Ujjain police) ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचकर भागते समय तीनों बदमाश (three badass) के हाथ और पैर टूट गए। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट (Loot) का माल और वारदात में इस्तेमाल की गई कार जब्त की हैं। सभी आरोपी इंदौर (Indore) में गंभीर अपराध में लिप्त रहे हैं।

एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल (SSP Satyendra Kumar Shukla) ने बताया की मंगलवार को पुलिस (Ujjain police) को सुचना मिली कि धरमबडला के समीप लाल कलर की कार (red color car) को कुछ लोग धक्का देकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस टीम पहुंची तो तीनों ने युवक भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया। इस भाग दौड़ में तीनों आरोपी गिर गए। जिसके कारण उन्हे चोट आई।

Ujjain News पुलिस ने जब तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उन्होने इंदौर गेट स्थित होटल (Hotel) में लूट की वारदात कबूल की। पकड़ गए बदमाशों के नाम इंदौर निवासी तीनों आरोपी तौफीक, आरिफ और अहसान है। तीनों बदमाशों से पुलिस की टीम ने एक चाकू, नकली पिस्टल सोने की एक चैन व अंगुठी, चांदी का ब्रेसलेट, वारदात में उपयोग की गई कार एवं नगदी 18 हजार रुपए बरामद किये गये है।

ये भी पढ़े रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, 4 साल के बच्चे पर चढ़ गई कार

ये भी पढ़े उज्जैन में NIA का छापा नागदा के दो युवकों से पूछताछ

यह था मामला

शनिवार तड़के 4 के बीच इंदौर गेट स्थित होटल कलश में तीन नकाबपोश बदमाशों ने यहां पर रिसेप्शन में सो रहे कर्मचारी कुंदन सिंह को पकड़ कर होटल के रूम नंबर 205 को खुलवाया। आरोपियों ने यहां से विदिशा निवासी चंद्रेश पत्नी पूजा लोधी और साला जितेन ठहरे हुए थे। से 4000 नगदी और सोने की चेन लूट ली। Ujjain News इसके बाद रूम नंबर 101 खुलवाया जहां दिल्ली निवासी सुनील कुमार बेटी शिवांगी और बेटे से 19000 नगद दो सोने की चेन और सोने के टॉप्स लूटे थे। वारदात के बाद पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई थी।

पुलिस को चकमा देने का किया था प्रयास

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ाए होटल कलश में लूट करने वाले आरोपी

आरोपियों कार में सवार होकर इंदौर से आए थे। उन्होने अपनी कार को नीलगंगा क्षेत्र में पार्क किया था। यहां से तीना रेलवे स्टेशन में घूसे और इंदौर गेट की ओर से बाहर निकले। वारदात करने के बाद आरोपी वापस रेलवे स्टेशन में घुसे और नीलगंगा की ओर से बाहर निकलते हुए कार में सवार होकर भाग निकले। Ujjain News बदमाशों पुलिस को चकमा देना चाह रहे थे। उन्हे लगा की रेलवे स्टेशन से आने और जाने की फुटेज देखकर पुलिस को लगेगा की बदमाश ट्रेन में सवार होकर आए थे। लेकिन पुलिस उनकी लाल रंग की कार तक पहुंच गई थी। तभी से पुलिस लाल रंग की कार का तलाश रही थी।

ये भी पढ़े ज्वेलरी शॉप में हुई लाखो की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार  

ये भी पढ़े रिश्वत लेते पकड़ाया निगम अधिकारी तो बचाने पहुंच गए नेता

इंदौर और भोपाल के हिस्ट्रीशीटर

Ujjain News आरोपी अहसान के खिलाफ पूर्व में इंदौर के 5 थानों में तथा भोपाल के मंगलवारा थाना पर हत्या का प्रयास,चोरी, लूट,मारपीट, गाली गलौज, आईटी एक्ट, विस्फोटक एक्ट,आर्म्स एक्ट,आबकारी एक्ट जैसी धाराओं में 31 अपराध दर्ज है। इसी प्रकार आरिफ के खिलाफ इंदौर जिले के खजराना थाने में छेड़छाड़,चोरी,लूट,मारपीट, गाली गलौज, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में 27 अपराध दर्ज है। आरिफ पर 2 बार रासुका की कार्रवाई भी की गई थी। तीसरे आरोपी तौफिक के खिलाफ इंदौर तीन थानों में हत्या का प्रयास, चोरी, लूट,एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में 17 अपराध दर्ज है।

इनकी प्रमुख भूमिका रही

Ujjain News उप निरी जयंत डामोर प्रभारी थाना महाकाल, उनि प्रवेश जाटव, उनि सी एल माले, उनि भूपेंद्र चौहान, सउनि संतोष राव, प्रआर मनीष यादव, प्रआर सुनील पाटीदार, सैनिक विशाल यादव, थाना महाकाल तथा उप निरी. संजय यादव प्रभारी क्राईम उप निरी. प्रतीक यादव प्रभारी सायबर प्र. आर कुलदीप भारद्वाज प्र. आर. रूपेश बिडवान. प्र. आर प्रेम सबस्वाल,प्र आर कृपाशंकर आर कपिल राठौर, आर अंकित सिंह चौहान, आर बलराम सिंह गुर्जर आर अनीस मंसूरी, आर जितेंद्र पाटीदार शामिल रहे।

वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Back to top button
अक्षय कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में क्लिक कीं 184 सेल्फी कुमार विश्वास का RRS पर निशाना, कथा में बताया अनपढ़ सोनू निगम से मारपीट, शिवसेना विधायक के बेटे पर लगे आरोप नयन सुख वेब सीरीज देखिये नौकर की दीवानी

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.