Ujjain news -आगर रोड पर सड़क हादसे में सास-बहू की मौत
Ujjain news -हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर किया चक्का जाम
Ujjain news -उज्जैन-आगर मार्ग पर घाटिया के पास शनिवार देर रात हुए हादसे में सास-बहू की मौत हो गई। बाइक चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बोरवेल मशीन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। वे मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें…murder mystery-गला रेत कर महिला की हत्या, तीसरी मंजिल पर मिला शव
घाटिया के रणहेड़ा गांव निवासी पप्पू पत्नी राधाबाई (19 वर्ष) व मां सीताबाई (65 वर्ष) के साथ बाइक से उज्जैन से अपने घर जा रहा था. सामने से आ रहे बोरवेल मशीन के चालक ने तेज गति से बाइक को टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से सास सीताबाई और बहू राधाबाई की मौके पर ही मौत हो गई। पप्पू गंभीर रूप से घायल है।
यह भी पढ़ें…व्हाट्सएप पर स्टेट्स डालकर छात्रा ने लगाई फांसी
Ujjain news -मौके पर पहुंच विधायक
घटना की सूचना मिलते ही विधायक रामलाल मालवीय, एसडीओपी आरके राय, टीआई विक्रम सिंह चौहान समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पानबिहार थाना प्रभारी राहुल चौहान ने बताया कि घटना के बाद बोरवेल मशीन वाहन को जब्त कर लिया गया है. Ujjain news -ट्रक का चालक फरार हो गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें…होटल अजय में की थी पत्नी और बेटी की हत्या-आरोपी को दोहरी उम्र कैद
Ujjain news -एडीएम ने दिया आश्वासन
Ujjain news -एसडीएम गोविंद दुबे ने परिजनों व ग्रामीणों की मांग पर सरकार की ओर से आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन सड़क से उठे। एसडीएम ने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हुई है. सरकार से हर संभव मदद मिलेगी। रविवार की सुबह उज्जैन के जिला अस्पताल में सास-ससुर का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुड़िये हमारे फेसबुक tadka news पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…