Ujjain News- शिव-पार्वती विवाह के रिसेप्शन में होगा नगर भोज, प्रसाद में मिलेगा 56 भोग
Shiv Parvati Wedding Reception विवाह के रिसेप्शन में शामिल होंगे 20 हजार से अधिक श्रद्धालु
Shiv Parvati Wedding Reception | महाशिवरात्रि पर्व के बाद उज्जैन में शिव-पार्वती विवाह और रिसेप्शन की परंपरा पिछले कुछ सालो से शुरू की गई है। महाकाल के इस अनूठे और एक मात्र विवाह कार्यक्रम में शुक्रवार को नगर भोज रिसेप्शन दिया जा रहा है। जिसमे शहर वासियो को बाकायदा विवाह के आमंत्रण के लिए पत्रिका भी बांटी गई। जिसमें हल्दी मेहँदी महिला संगीत प्रोसेशन के कार्यक्रम भी हुए। ( Shiv Parvati Wedding Reception ) अब पुरे शहर के लिए रिसेप्शन रखा गया है जिसमे करीब 20 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है।
Shiv Parvati Wedding Reception महाकाल के विवाह उपरान्त महाभोज के लिए गुरुवार से ही तैयारी शुरू हो गयी। वहीं शहर में शिव विवाह की पत्रिका बाटने का काम भी किया गया। जिस तरह शादियो में कार्यक्रम होते है उसी तरह भगवान महाकाल के शुभ विवाह का कार्यक्रम उज्जैन में बीते 23 वर्ष से महाकाल भक्त मण्डली द्वारा किया जाता है। पिले चावल और हाथो में शिव विवाह की पत्रिका लेकर निकले महाकाल शयन आरती भक्त मंडल के भक्तों ने घर घर जाकर पत्रिका दी और सभी को इस नगर भोज पर आमंत्रित किया है। विशाल रिशेप्शन महाकाल मंडपम में होगा।
ये भी पढ़े रिश्वत लेते पकड़ाया निगम अधिकारी तो बचाने पहुंच गए नेता
ये भी पढ़े महाकाल थाना पुलिस ने निकाला 4 कुख्यात बदमाशों को जुलूस
विवाह का अनोखा कार्ड
Shiv Parvati Wedding Reception कार्ड में बाबा महाकाल संग माता पार्वती विवाह महोत्सव रिसेप्शन दिनांक 03 मार्च शुक्रवार शाम 4 बजे से आपके आगमन तक लिखा है । साथ ही पता दिया गया है महाकाल मंडपम छत्रीवाले गणेश, श्री राम घाट मार्ग उज्जैन।बारात 1बजे नगर कोट मंदिर से प्रस्थान करेगी जिसमें भूत, प्रेत, चुड़ैल शामिल होंगे। दर्शनाभिलाषी- रिद्धि सिद्धि संग श्री गणेश, कार्तिकेय स्वामी, सौ. अशोक सुंदरी, नवुस दामाद। नंदी महाराज, मान भद्र, वीर भद्र, घण्टाकरण, मणिभद्र, कीर्तिमुख सूर्यमुखी हनुमान, एवं महाकाल शयन आरती भक्त परिवार।स्वागतातुर में -तैंतीस करोड़ देवी देवता समस्त अवंतिका नगर वासी लिखा गया हैं।
20 हजार से अधिक लोगों शामिल
बीते 23 वर्षो से महाकाल मंदिर में शयन आरती भक्त मंडल पुरे शहर को निमंत्रण देकर नगर भोज पर आमंत्रित करता है। कार्यक्रम के आयोजक राजा पांचाल ने बताया की भगवान महाकाल के शुभ विवाह के उपलक्ष में जैसे दूल्हे को सजाया जाता है और घरों ने जिस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते उसी तरह से कार्यक्रम होंगे। ( Shiv Parvati Wedding Reception ) भगवान शिव को मेहँदी लगाने के बाद हल्दी और शाम को महिला संगीत और फिर रिशेप्शन शुरू होगा इस बिच बाबा महाकाल की बारात भी आएगी।
ये भी पढ़े रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, 4 साल के बच्चे पर चढ़ गई कार
ये भी पढ़े उज्जैन में NIA का छापा नागदा के दो युवकों से पूछताछ
बारात का जोरदार स्वागत
जिस तरह लड़की वाले शादी के दिन बारात के स्वागत के लिए साफा बाँधने वाले से लेकर जूते साफ़ करने वाल ,शेविंग बनाने वाला कपडे प्रेस करने वाले और बारात के स्वागत में कोई कमी नहीं रही जाये इसका ध्यान रखते है उसी तरह भगवान शिव की बारात में इन सभी की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। ( Shiv Parvati Wedding Reception ) शिव बारात पहुंचने के बाद सभी बरातियो को ये सभी सुविधा भी मिलेगी। बारात में भूत पिशाचशिव बारात में दो बेंड ,ढ़ोल सहित अन्य इंतजामात किये गए है, साथ ही बारात के स्वागत के लिए जगह जगह मंच भी लगेंगे। राजा पांचाल ने बताया की शिव बारात में ख़ास आकर्षण का केंद्र होंगे भूत पिशाच। जो की बारात में नाचते गाते गंगा गार्डन तक पहुचंगे।
वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…