Ujjain News शैलेन्द्र बनकर सोहेल कर रहा था नाबालिग के साथ दुष्कर्म
Ujjain News सोहेल के खिलाफ माधवनगर थाने में केस दर्ज
Ujjain News असली धर्म छुपाकर सोहेल से शैलेन्द्र बने युवक ने नाबालिग से दोस्ती की। जिसके बाद सोहेल पिछले 4 साल से नाबालिग से दुष्कर्म कर रहा था। सच्चाई सामने आने पर नाबालिग की मां और अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता माधवनगर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
यह भी पढ़ें…उज्जैन पुलिस की नाक में दम करने वाले चेन स्नेचर पकड़ाए
Ujjain News माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार को अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता नाबलिग और उसकी मां को लेकर थाने आए थे। थाने में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले शैलेन्द्र नाम के युवक से कोचिंग सेंटर के बाहर मुलाकात हुई थी। इसके बाद युवक ने उसे बहला फुसलाकर चार सालों से दुष्कर्म करता रहा। इसी के साथ युवक ने नाबालिग से रुपए भी मंगवाए। नाबालिग का परिवार गरीब है। जिसके चलते एक मेडिकल व्यवसायी परिवार को आर्थिक सहायता देते है।
यह भी पढ़ें…mla के बेटे की गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम, चौराहों पर लगे पोस्टर
मेडिकल व्यवसायी ने की मदद- Ujjain News
Ujjain News युवक को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने योजना बनाकर नाबालिग को झांसे में लिया और उससे मेडिकल स्टोर से रुपए निकालकर मंगाता था। मेडिकल व्यवसायी को गल्ले से पैसे गायब होने की जानकारी लगी तो उसे नाबालिग पर शंका हुई। जिसके बाद उन्होंने नाबालिग से पूछा। तब नाबालिग ने मेडिकल व्यवसायी को अपने साथ हो रही घटना के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें…सैक्रिन मिलाकर बनाया टोस्ट, फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई
युवक के खिलाफ केस दर्ज- Ujjain News
Ujjain News नाबालिग ने पुलिस को बताया कि सोहेल ने पहले तो शैलेन्द्र बनकर दोस्ती की। उसके बाद पाटपाला और एक अन्य जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। एक दिन स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र से उसके असली नाम और धर्म की जानकारी सामने आते ही नाबालिग के होश उड़ गए। नाबालिग ने जब सोहेल की हरकतों का विरोध किया तो उसने नाबालिग के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। Ujjain News जिसका फायदा उठाकर उसने नाबालिग से मेडिकल स्टोर से रुपए मंगवाए। मेडिकल संचालक ने हिंदू महासभा के पदाधिकारी सोनू यादव घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया।
नाबालिग ने मां के साथ थाने आकर सोहेल के खिलाफ शिकायत की है। आरोपी ने शैलेन्द्र बनकर दोस्ती की थी। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर धमकाया भी। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मनीष लोधा, माधवनगर थाना प्रभारी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुड़िये हमारे फेसबुक tadka news पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…