Ujjain news -रविवार को मौसम ने ली करवट, शाम को हुई झमाझम बारिश
Ujjain news -बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण हो रही बारिश
Ujjain news -मानसून की विदाई के साथ ही उज्जैन शहर में एकाएक मौसम ने करवट ली। रविवार शाम को मरीबन एक घंटे पहले शाम होने का आभास होने लगा। घनघोर बादलों के कारण एक घंटे पहले ही सूरज छीप गया। शनिवार रात भर बादल गरजते रहे और बिजली चमकती रही। तापमान भी गिरा। राज्य के कई जिलों में बारिश का यह दौर जारी है। हालांकि उज्जैन में सुबह आठ बजे तक बारिश हुई। लेकिन अब बादल छाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें…mla के बेटे की गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम, चौराहों पर लगे पोस्टर
Ujjain news –मौसम विज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश हो रही है। दरअसल, मध्य बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जो मप्र में भी सक्रिय है। इस वजह से गरज और बिजली के साथ बारिश हो रही है। शनिवार रात को हुई बारिश के बाद रविवार को तीन बजे तक उमस रही। शाम 4 और 5 बजे बादलों ने आकाश पर डेरा डाल दिया और सूरज को ढ़क दिया। जिससे एक घंटे पहले ही शाम होने का आभास होने गला। मामूली बारिश से शहर में मौसम ने करवट ली। लगातार बढ़ती गर्मी से राहत मिली है और मौसम में ठंडक घुल गई है।
Ujjain news -सोयाबीन को खतरा
मौसम वहीं दूसरी ओर कई किसानों की सोयाबीन अभी भी खेतों में कटी हुई रखी हुई है। किसानों ने इसे सूखने के लिए रख दिया था, जो बारिश से और भीग गया। इससे सोयाबीन पर फफूंदी लगने का डर बना हुआ है। एक-दो दिन बारिश जारी रही तो यह सोयाबीन भी काली पड़ सकती है। Ujjain news -इससे किसानों को पर्याप्त मूल्य नहीं मिलेगा और उन्हें भारी नुकसान होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें…Ujjain news -उज्जैन के इस गांव में होती है रावण की पूजा
Ujjain news -आलू और चना को मिलेगा फायदा
Ujjain news -जिन किसानों की सोयाबीन की फसल हो चुकी है, वे किसान अब अगली फसल की तैयारी में लगे हैं। ऐसे में जिन किसानों ने फसल के लिए खेत तैयार कर लिए हैं, उन्हें इसका फायदा मिलेगा। सर्दियों की फसलों में मालवा की प्रमुख आलू, चना और ललाट फसलों को इससे फायदा होगा।
यह भी पढ़ें…एलपीजी प्लांट हादसा-एनडीआरफ ने निकाले मजदूरों के शव
Ujjain news -इतनी हुई बारिश
Ujjain news –मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात उज्जैन में 6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही अक्टूबर में बारिश का आंकड़ा 2 इंच तक पहुंच गया है। जबकि बरसात के मौसम में अब तक 30 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। जो औसत बारिश से साढ़े पांच इंच कम है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुड़िये हमारे फेसबुक tadka news पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…