उज्जैन तड़का

उज्जैन में अब महाराष्ट्र से आये श्रद्धालु के आभूषण चोरी, धर्मशाला में हुई वारदात-देखें CCTV फुटेज

Yadav Dharamshala के CCTV फुटेज में दिखाई दिया आरोपी, ले गया तीन तोला सोने के आभूषण, पुलिस ने आवेदन लिया

उज्जैन (Ujjain) में होटल कलश में हुई सनसनीखेज लूट (Loot ) की घटना के बाद महाकाल थाना (Mahakal Police Station) क्षेत्र में स्थित यादव धर्मशाला (Yadav Dharamshala) में महाराष्ट्र (Maharashtra) के श्रद्धालु के साथ चोरी की सनसनीखेज वारदात हो गई. श्रद्धालु जब शकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने केवल आवेदन लेकर उसे चलता कर दिया. जबकि श्रद्धालुओं ने पुलिस को चोरी का सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) भी दिखाया था.

महाराष्ट्र के अकोला (Akola) जिले के मुर्तजापुर निवासी राहुल पिता नंदलाल साहू पत्नी कस्तूरी और भाई हर्षल के साथ महाकाल (Mahakal) दर्शन करने के लिए आया था. उन्होंने दर्शन करने के पश्चात पूरा परिवार यादव धर्मशाला (Yadav Dharamshala) में रुक गया था. यहां पर सोमवार-मंगलवार (Monday-Tuesday) दरमियानी रात में अज्ञात बदमाश ने राहुल की पत्नी कस्तूरी साहू के सिरहाने रखें बैग को उठाया और उसमें से सोने की अंगूठी (gold ring) सोने की चेन (Gold chain) सोने की झुमकी और बच्चे का लॉकेट निकाल लिया. चोरी गए सोने के आभूषण (jewelery) लगभग 3 तोला वजनी बताए जा रहे हैं.

नींद खुली तो गया था आप देख

राहुल साहू ने बताया कि तड़के 3:00 बजे जब पत्नी कस्तूरी की नींद खुली तो उसके सिर के पास रखा बैग गायब था आसपास तलाश करने पर बैग मिल गया लेकिन उसके अंदर रखे सोने के आभूषण गायब थे. उन्होंने जब चोरी की जानकारी धर्मशाला (Yadav Dharamshala) प्रबंधन को दी तो सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) देखे गए जिसमें एक बदमाश बैग उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

बैग में 20 हजार सुरक्षित

Yadav Dharamshala महाराष्ट्र (Maharashtra) से दर्शन करने आए राहुल साहू ने बताया कि बैग में सोने के आभूषणों के साथ-साथ 20000 नगद भी रखे हुए थे. बदमाश है जब बैग उठाया तो उसने अंदर से केवल सोने के आभूषण (jewelery) निकाल लिए. संभवतः जल्दबाजी में उसे 20000 दिखाई नहीं दिए जिसके चलते वह सुरक्षित बच गए.

थाने पर केवल आवेदन लिया

Yadav Dharamshala अपने साथ हुई घटना के संबंध में मीडिया (Media) से चर्चा करते हुए राहुल साहू ने बताया कि धर्मशाला में हुई चोरी की शिकायत लेकर जब वह कुछ ही दूरी पर स्थित महाकाल थाना (Mahakal Police Station) पहुंचे तो वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों (policemen) ने उनसे केवल शिकायती आवेदन लेकर चलता कर दिया.
Yadav Dharamshala जबकि राहुल ने पुलिसकर्मियों को चोरी का सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) दिखाया था. ऐसे में अगर पुलिस सक्रियता से फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान करती तो आरोपी गिरफ्तार हो सकता था. लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया.

वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Back to top button
अक्षय कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में क्लिक कीं 184 सेल्फी कुमार विश्वास का RRS पर निशाना, कथा में बताया अनपढ़ सोनू निगम से मारपीट, शिवसेना विधायक के बेटे पर लगे आरोप नयन सुख वेब सीरीज देखिये नौकर की दीवानी

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.