Ujjain news जयसिंहपुरा में दो पक्षों ने किया पथराव
लव Ujjain news मैरिज की बात को लेकर हुआ झगड़ा, 30 से अधिक लोगों पर एफआईआर
Ujjain news उज्जैन जयसिंहपुरा में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के बाद पथराव हो गया। दोनो ओर से एक दूसरे पर जमकर पत्थर फैंके गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के युवक और युवती ने कुछ माह पहले लव मैरिज कर ली थी। उसी बात को लेकर रविवार को भी विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें…आगर रोड पर सड़क हादसे में सास-बहू की मौत
Ujjain news रविवार दोपहर में जयसिंहपुरा स्थित कुमावत गली में दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई उसके बाद झगड़ा बढ़ गया और देखते ही देखते एक दूसरे पर पथराव शुरू हो गया। अचानक हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पथराव की सूचना मिलने ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। पुलिस ने एक्शन लेते हुए लोगों को वहां से भगाया। पथराव में दोनों पक्षों की ओर से कुछ लोग घायल हुए है। नीलगंगा पुलिस ने मामले में एक पक्ष से 19 लोगों और दूसरे पक्ष से 15 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें…गला रेत कर महिला की हत्या, तीसरी मंजिल पर मिला शव
तीन महीने पहले किया था प्रेम विवाह- Ujjain news
Ujjain news नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि जयसिंहपुरा निवासी राजेश सोलंकी और रेखा परमार के परिवार के युवक और युुवती ने तीन महीने पहले लव मैरिज किया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। युवक और युवती के लव मैरिज के बाद न्यायालय की अनुमति से युवती को युवक के साथ भेज दिया गया था। पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो चुका है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुड़िये हमारे फेसबुक tadka news पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…