Ujjain News तापमान में लगातार हो रही गिरावट, बढ रही रात की सर्दी
Ujjain News दो दिन में 1.5 डिग्री गिरा तापमान, 14 डिग्री पर पहुंचा
Ujjain News दिवाली से पहले उज्जैन में सर्दी ने डेरा जमा लिया है। उज्जैन में बीती रात शहर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दो दिन पहले शहर का तापमान 15.5 डिग्री था। पिछले साल 24 अक्टूबर को भी शहर का तापमान 14 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. इसके साथ ही दिन और रात में भी हल्की हवाएं चल रही हैं।
उज्जैन आईटी सेल ने खोज निकाले गुम हुए 120 मोबाइल
Ujjain News बुधवार रात से आसमान पूरी तरह साफ होने के बाद से उज्जैन में तापमान लगातार गिर रहा है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और गुरुवार को 14.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने दावा किया है कि बादल आते-जाते रहेंगे। इस कारण से यह माना जा सकता है कि तापमान में भी 2 से 4 डिग्री के बीच उतार-चढ़ाव रहेगा।
ऑटो डील संचालक सरकार को लगा रहे चूना
5 डिग्री की गिरावट
रविवार को शहर का तापमान 17.4 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद तापमान में लगातार इजाफा हो रहा था. सोमवार को तापमान 18, मंगलवार को 21 और बुधवार को 20.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. लेकिन गुरुवार को तापमान में अचानक 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद शुक्रवार को 14.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
शहर की सड़कों पर घूम रहे ठग, वृद्धों को लगा रहे चूना
अधिकतम तापमान में भी गिरावट
रात के तापमान में गिरावट के साथ ही हवाएं भी चलने लगी हैं। इससे दिन के तापमान में भी गिरावट आ रही है। शुक्रवार को दिन का तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो गुरुवार को 31 डिग्री था ।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…