Ujjain News पंवासा में चाकूबाजी, युवक की मौत, तीन घायल
Ujjain News बारात में डीजे पर गाना बदलने की बात को लेकर हुआ था विवाद
Ujjain News उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पंवासा में सोमवार रात में चाकूबाजी की घटना हो गई। चाकू लगने से युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस आरोपियों को तलाश रही हैं।
Ujjain News पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि बजरंग कॉलोनी निवासी सुनील पिता सिद्धार्थ प्रधान 22 साल सोमवार रात में अपने दोस्त माखन की बारात में शामिल होने के लिए दोस्तों के साथ गया था। जहां पर बारात में डीजे पर गाना बदलने की बात को लेकर उसका विवाद हो गया। मामुली कहासुनी के बीच आरोपियों ने चाकू निकाल कर सुनील पर हमला कर दिया। चीख पुकार मची तो उसे बचाने के लिए दोस्त दीपक, अर्जुन और अभिषेक आगे आए तो आरोपियों ने उन्हे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। चाकू लगने से सुनील मौके पर ही बेहोश हो गया।
ये भी पढ़े आगर रोड पर भीषण हादसा, कार सवार लोगों की दर्दनाक मौत
ये भी पढ़े रिश्वत लेते पकड़ाया निगम अधिकारी तो बचाने पहुंच गए नेता
दोस्त लेकर पहुंचे अस्पताल
अचानक हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बेहोश सुनील को इलाज के लिए कुछ युवक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चाकूबाजी में घायल सुनील के दोस्तों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि मृतक एक फैक्ट्री में काम करता था।
ये भी पढ़े महाकाल थाना पुलिस ने निकाला 4 कुख्यात बदमाशों को जुलूस
ये भी पढ़े रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, 4 साल के बच्चे पर चढ़ गई कार
चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
Ujjain News पंवासा पुलिस ने बताया कि डीजे पर गाना बदलने की बात को लेकर मृतक सुनील का विवाद विशाल सारोलिया, सूरज वर्मा, अभिषेक बैरागी और राज प्रजापति सभी निवासी छोटी मायापुरी से हुआ था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही हैं।
वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…