उज्जैन तड़का

Ujjain News महानंदा नगर स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत

मात्र 4 फिट की गहराई में हुआ हादसा, जाँच में जुटी पुलिस, स्विमिंग पूल परिसर में मचा हड़कंप

उज्जैन (Ujjain) के महानंदा नगर स्विमिंग पूल (Mahananda Nagar Swimming Pool) में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. माधव नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पुल से बाहर निकाला और पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. उक्त मामले में पुलिस (Ujjain Police) ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल मामला गुरुवार (Thursday) दोपहर का बताया जा रहा है. महानंदा नगर निवासी चंद्रपाल उम्र 24 साल महानंदा नगर एरीना में स्थित स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में  तेराकी करने के लिए गया था. इस दौरान मात्र 4 फीट की गहराई में डूबने से उसकी मौत होना बताई जा रही है. उक्त स्विमिंग पूल की गहराई 6 फीट है. अचानक हुए हादसे से स्विमिंग पूल क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़े रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, 4 साल के बच्चे पर चढ़ गई कार

ये भी पढ़े रिश्वत लेते पकड़ाया निगम अधिकारी तो बचाने पहुंच गए नेता

जांच के लिए पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर तत्काल माधव नगर थाना पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्होंने शव को पुल Swimming Pool से बाहर निकाला. मृतक की पहचान तत्काल मौके पर हो गई थी. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना कर दी है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है.

यहां भी हो चुका हादसा

गौरतलब है की पिछले साल 11 मई को उज्जैन नगर निगम (Ujjain Municipal Corporation) के आगर रोड स्थित स्वीमिंग पूल Swimming Pool में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई थी। किशोर का नाम तनवीर अहमद निवासी तोपखाना था। हादसे के बाद निगम उपायुक्त ने स्वीमिंग पूल परिसर खाली कराया करा कर तैराकी के सभी बैच निरस्त कर दिए थे।

वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Back to top button
अक्षय कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में क्लिक कीं 184 सेल्फी कुमार विश्वास का RRS पर निशाना, कथा में बताया अनपढ़ सोनू निगम से मारपीट, शिवसेना विधायक के बेटे पर लगे आरोप नयन सुख वेब सीरीज देखिये नौकर की दीवानी

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.