उज्जैन पुलिस की नाक में दम करने वाले चेन स्नेचर पकड़ाए
-टूटी नंबर प्लेट के आधार पर चेन स्नेचरों के पीछे लगी थी पुलिस
उज्जैन पुलिस की नाक में दम करने वाले चेन स्नेचर को पुलिस की टीम ने दबोच लिया है। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग थाने की 10 टीमें बनाई थी। जिसका परिणाम यह सामने आया कि उज्जैन पुलिस ने 4 चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 8 सोने की चेन जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें…mla के बेटे की गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम, चौराहों पर लगे पोस्टर
माधव नगर थाना क्षेत्र में पिछले 7 माह में चेन स्नेचिंग की 8 वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के 4 सदस्यों को उज्जैन पुलिस ने दबोच लिया है। चेन स्नेचर गैंग ने अक्टूबर में एक के बाद एक तीन चेन स्नेचिंग की वारदात कर पुलिस की नाक में दम कर दिया था। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी इंदौर के रहने वाले हैं। जबकि एक आरोपी उज्जैन का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सोने की 8 चेन बरामद की है। जिनकी कीमत 4 लाख है।
फुटेज में आई नंबर प्लेट
गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को दशहरा मैदान के पास प्रोफेसर के गले से सोने की चैन झपट ने की घटना के बाद उज्जैन पुलिस को एक आरोपी के सीसीटीवी फुटेज मिले थे। जिसमें आरोपी एक बाइक पर भागता हुआ दिखाई दिया था। बाइक की नंबर प्लेट आधी टूटी हुई थी। यहीं से पुलिस को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग गया। इसके बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज जुटाए और आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें…Ujjain news -उज्जैन के इस गांव में होती है रावण की पूजा
लाखों की चेन और बाइक जप्त
उज्जैन पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम सूरज पिता प्रेम कुमार मंडावत निवासी नंदानगर,निखिल उर्फ सन्नी पाल निवासी नेहरू नगर, शशांक पिता हरि कुमार निवासी सरवारानगर इंदौर और चौथे आरोपी का नाम ईश्वर पिता सुभाष सोलंकी निवासी जीवाजी गंज है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस की टीम ने 8 सोने की चेन जिसकी कुल कीमत 4 लाख रुपए और वारदात में उपयोग की गई दो बाइक भी जब्त की गई है। सोने की चेन को ठिकाने लगाने वाले एक आरोपी की पुलिस को तलाश है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें…एलपीजी प्लांट हादसा-एनडीआरएफ ने निकाले मजदूरों के शव
टीम को मिलेगा पुरस्कार
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने उज्जैन पुलिस टीम में शामिल माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा, महाकाल थाना प्रभारी मुनेद्र गौतम, देवासगेट थाना प्रभारी राममूर्ति शाक्य एसआई महेंद्र मकाश्रे, एसआई सलमान कुरेशी, एसआई प्रेम मालवीय एसआई विजेंद्र छावरिया, एसआई मालती गोयल, एसआई राहुल कामले, आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी, अमरनाथ केशव, पंकज पाटीदार, एसआई हेमराज यादव प्रधान आरक्षक अनूप सिंह आरक्षक रवि साइबर सेल प्रभारी एसआई प्रतीक यादव प्रधान आरक्षक महेश जाट प्रधान आरक्षक प्रेम समरवाल, आरक्षक जितेंद्र पाटीदार, सुनील और ऋषभ बिडवाल को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें…असिस्टेंट प्रोफेसर के गले से सवा ताला सोने की चेन झपटी
इनके साथ हुई थी वारदात
- 13 मार्च को फ्रीगंज स्थित मोहन मेन्शन के पास जिया लालवानी निवासी राज एवेन्यू इंदौर
- 8 जून को आजाद नगर स्थित रविन्द्रनाथ टैगोर स्कूल के समीप से सुमन गेहलोद निवासी आजाद नगर
- 9 जुलाई को केदारेश्वर महादेवमंदिर के पास लक्ष्मीनगर पर मोहनी भटनागर
- 16 जुलाई को देवास रोड स्थित शिप्रा होण्डा शोरूम के पास डॉ. मीना मोघे निवासी कमल विला
- 20 जुलाई दशहरा मैदान के समीप मेनका कुरील निवासी दशहरा मैदान
- 4 अक्टूबर सोमवार को सेठी नगर के समीप वैशाली नगर में रहने वाली शिक्षिका पुष्पलता 62 साल लक्ष्मीनगर स्थित शनि मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने चेन झपट (chain snatching) ली।
- 10 अक्टूबर रविवार को जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में गढ़कालिका माता मंदिर में मीना जैन निवासी कालिदास मार्ग दर्शन करने गई थी। इसी दौरान लाईन में पीछे से अज्ञात महिला ने दांत से काटकर सोने की चेन निकाल ली थी।
- 12 अक्टूबर सेठी नगर निवासी सुशीला कासलीवाल अपने सहेली विजिया जैन के साथ जैन मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार ने उनके गले से सोने की चेन झपट (chain snatching) ली थी। लेकिन आरोपी आधी ही चेन ले जा पाया था।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुड़िये हमारे फेसबुक tadka news पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…