एक्शन में उज्जैन पुलिस -कंजरों के डेरों और बदमाशों के घरों पर पुलिस की दबिश
एक्शन में उज्जैन पुलिस -कॉम्बिग गश्त के दौरान 146 वारंटियों के वारंट तामिल, जिला बदर भी पकड़ाए
एक्शन में उज्जैन पुलिस । SP सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में एएसपी अमरेन्द्रसिंह, आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में शहर और देहात में अपराधों पर नियंत्रण और बदमाशों की धरपकड़ के साथ ही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार हिस्ट्रीशीटर, गुंडे एवं बदमाशों, जिलाबदर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु शहर/देहात के समस्त थाना प्रभारियों ने सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात में कॉम्बिग गश्त की। इस दौरान कंजरों के डेरों और बदमाशों के घरों पर दबिश देकर उनसे पूछताछ की गर्ई।
यह भी पढ़े…
- स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, पकड़ाई उज्जैन की लड़कियां
- कुल्हाड़ी से हमला अलग कर दी बड़े भाई की गर्दन
- दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य लूटने वाले थे एटीएम
एक्शन में उज्जैन पुलिस -शहर और देहात में अचानक चोरी, नकबजनी सहित अन्य वारदातें तेजी से बढ़ी है। यही कारण है कि एक साथ सभी थानों ने कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए एवं शहरीय समस्त थानों द्वारा जिला बदर,रासुका, हिस्ट्रीशीटर, गुंडे बदमाशो को भी चैक किया गया। समस्त थाना क्षेत्रों के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त के दौरान 11 स्थाई वारंट एवं 31 गिरफ्तारी वारंट, 52 जमानती वारंट एवं 52 समंस वारंट समेत कुल 146 वारंट की तामिली की गई।
कई संदिग्ध पकड़ाए
साथ ही शहर में अवैध रुप से शराब क्रय-विक्रय, परिवहन, व विनिर्माण करने, गैरकानुनी रुप से जुआ/ सट्टा चलाने वाले गुण्डा-बदमाशो, द्वारा अवैध गतिविधिया संचालित करने व क्षेत्र में अपराध कारित करने वाले 5 जिलाबदर, 58 हिस्ट्रीशीटर, 51 गुंडे बदमाशो की चैकिंग की गई। इसके अलावा शहर की समस्त झुग्गी झोपड़ियां, ग्राउंड, पार्क आदि व रात्रि गश्त व प्रभात गश्त अधिकारियों द्वारा शहर के समीप के जिलों से लगी सीमाओं पर वाहन चेकिंग लगाई गई। इस दौरान 149 वाहन भी चैक किए गए एवं संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…